रखें इन बातों का ध्यान
कार के क्लच का इस्तेमाल करते समय कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए। इन बातों का ध्यान रखने से क्लच की कंडीशन सही बनी रहती है और कार की परफॉर्मेंस भी बेहतर रहती है। आइए उन बातों पर नज़र डालते हैं।
1. क्लच पेडल पर न डाले अनावश्यक प्रेशर
अपना एक पैर कार के क्लच के बिलकुल पास रखना चाहिए पर क्लच पेडल पर अनावश्यक प्रेशर नहीं डालना चाहिए। कार के क्लच पर अनावश्यक प्रेशर नहं डालने से क्लच की कंडीशन सही बनी रहती है।
स्कूटी का माइलेज बढ़ाएं, बस फॉलो करें ये आसान टिप्स
2. ज़रुरत पड़ने पर ही करें इस्तेमाल
कई लोगों की बिना ज़रुरत के कार के ब्रेक लगाने की आदात होती है। ऐसा करने से कार का क्लच घिस जाता है और दिक्कत हो सकती है। इससे बचने के लिए कार के क्लच का ज़रुरत पड़ने पर ही इस्तेमाल करना चाहिए।
3. ज़रुरत पड़ने पर ही करें इस्तेमाल
कई लोगों की बिना ज़रुरत के कार के ब्रेक लगाने की आदात होती है। ऐसा करने से कार का क्लच घिस जाता है और दिक्कत हो सकती है। इससे बचने के लिए कार के क्लच का ज़रुरत पड़ने पर ही इस्तेमाल करना चाहिए।
4. ज़रुरत पड़ने पर कराएं चेक
कई बार कार में कोई दिक्कत नहीं लगती, फिर भी यह महसूस होती है और कार के क्लच का इस्तेमाल करने में परेशानी होती है। ऐसे में कार के क्लच को चेक करवा लेना चाहिए।