scriptकार में भूलकर भी न छोड़े ये चीज़ें, हो सकती हैं दिक्कत | Do not leave these things in car to avoid trouble | Patrika News
कार

कार में भूलकर भी न छोड़े ये चीज़ें, हो सकती हैं दिक्कत

Things To Not Leave In Car: लोग अक्सर ही अपनी कार में समय बिताते हैं। इस दौरान लोग अपनी कार में कई तरह के चीज़ें भी रखते हैं। पर कुछ ऐसी चीज़ें होती हैं जिन्हें भूलकर भी कार में नहीं छोड़ना चाहिए, नहीं तो दिक्कत हो सकती है।

Mar 08, 2023 / 04:05 pm

Tanay Mishra

laptop_in_car.jpg

Laptop in car

कार में ज़्यादा स्पेस होने की वजह से लोग ड्राइव के दौरान या कई बार ऐसे ही कार में समय बिताते हैं। कम्फर्टेबल सीट्स और चारों तरफ से बंद होने की वजह से कार में काफी समय तक आराम से बैठा जा सकता है। इस दौरान लोग कार में कई तरह का सामान भी रहते हैं। कार में सामान रखने के बाद कई लोग ऐसे भी होते हैं जो अपने सामान को भूल जाते हैं। कुछ चीज़ें ऐसी होती हैं जिन्हें कार में भूलने से काफी दिक्कत हो सकती हैं। गर्मियों में दिक्कत और भी बढ़ सकती है।

कार में भूलकर भी न छोड़े ये चीज़ें

कुछ ऐसी चीज़ें होती हैं जिन्हें भूलकर भी कार में नहीं छोड़ना चाहिए। आइए जानते हैं उन चीज़ों के बारे में।

1. इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स

लोग अक्सर ही कार में अपने इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स लेकर जाते हैं और उनका इस्तेमाल करते हैं। पर कई बार लोग इन्हें कार में ही भूल जाते हैं। ऐसा करने से नुकसान भी हो सकता है। गर्मियों के मौसम में तापमान ज़्यादा होने से कार के अंदर रखें काम के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स खराब भी हो सकते हैं और आपका नुकसान हो सकता है। ऐसे में नुकसान से बचने के लिए भूलकर भी गर्मियों के मौसम में अपने इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को कार में नहीं छोड़ना चाहिए।

यह भी पढ़ें

हुमा कुरैशी ने खरीदी 1 करोड़ की कार, जानिए नाम और क्या है स्पेशल



2. प्लास्टिक की पानी की बोतल

पानी भरी प्लास्टिक की बोतल को भी तेज़ गर्मी में कार में नहीं छोड़ना चाहिए। यूँ तो प्लास्टिक हर मौसम मे सही नहीं होता, पर गर्मियों के मौसम में कार में प्लास्टिक की पानी की बोतल छोड़ने पर उसमें भरा पानी खराब हो सकता है और उसे पीने पर परेशानी हो सकती है। ऐसे में परेशानी से बचने के लिए भूलकर भी गर्मियों के मौसम में पानी से भरी प्लास्टिक की बोतलों को कार में नहीं छोड़ना चाहिए।

plastic_water_bottle_in_car.jpg


3. ज्वलनशील चीज़ें

कार में कभी भी कोई ज्वलनशील चीज़ नहीं छोड़नी चाहिए, खास तौर पर गर्मियों के मौसम में। इन ज्वलनशील चीज़ों की वजह से कार में आग भी लग सकती है और ब्लास्ट भी हो सकता है। ऐसे में कार में भूलकर भी ज्वलनशील चीज़ें नहीं छोड़नी चाहिए।

4. रुपये

कार में भूलकर भी ज़्यादा रुपये कभी नहीं छोड़ने चाहिए। अगर कार चोरी हो जाती है, तो उसके साथ आपके रुपये भी चोरी हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें

बढ़ता तापमान बिगाड़ न दे आपके स्कूटर का मिजाज़! परेशानी से बचने के लिए रखें इन बातों का ध्यान

Hindi News / Automobile / Car / कार में भूलकर भी न छोड़े ये चीज़ें, हो सकती हैं दिक्कत

ट्रेंडिंग वीडियो