इन शानदार बदलावों ने बनाया खास-
इंटीरियर की बात करें तो Datsun Redigo में रेड और ब्लैक लेदर अपहोल्सट्री सीट, AC वेंट्स पर एक्सेंट्स और कार्पेट मैट्स दिए गए हैं। इसके अलावा इस हैचबैक कार में रियर पार्किंग असिस्ट सेंसर और डिस्टेंस डिस्प्ले डिवाइस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
एक्सटीरियर की बात करें तो इसमे रूफ रैप, फ्रंट और रियर में बॉडी ग्राफिक्स बंपर अंडरकवर्स शामिल हैं। इस कार के फ्रंट ग्रिल पर रेड एक्सेंट्स और रियर टेलगेट पर ग्राफिक्स दिए गए हैं।
इंजन- Redigo 2 इंजन ऑप्शन के साथ आती है। पेट्रोल वेरिएंट में एक इंजन 799cc का है जो कि 53bhp का पावर और 72Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा इस कार में 999cc का इंजन लगाया गया है जो कि 67bhp का पावर और 91Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजनों के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया गया है।
माइलेज- ये एक ऐसा सवाल है जो कि कार चलाने वाला हर इंसान सबसे ज्यादा पूछता है। datsun की इस कार का माइलेज 20 किमी प्रति लीटर। इसके अलावा इस कार में 5 आदमियों के बैठने की बेहतरीन सिटिंग स्पेस है।