ऑडी कार ( Audi A4 )
इंजन और पावर की बात की जाए तो ऑडी ए4 में 1968 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 187.74 बीएचपी की पावर और 400 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। ये 5 सीटर कार 7 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। माइलेज की बात जाए तो ये लग्जरी कार प्रति लीटर में 18.25 किमी का दमदार माइलेज दे सकती है। अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो ये कार 237 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है। वहीं ये कार सिर्फ 7.7 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। कीमत की बात की जाए तो ये इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 46.94 लाख रुपये है।
होंडा सिटी ( Honda City )
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 1497 सीसी का 4 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 117 बीएचपी की पावर और 145 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 5 सीट वाली ये कार ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और मैनुअल गियरबॉक्स से लैस होकर आती है। माइलेज की बात की जाए तो ये कार प्रति लीटर में 17.4 किमी का माइलेज दे सकती है। अधिकतम रफ्तार का बात की जाए तो ये कार 178.55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। वहीं ये कार मात्र 11.9 सेकंड में 0 से 100 किमी की स्पीड पकड़ लेती है। कीमत की बात की जाए तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 13.93 लाख रुपये तक है।
होंडा सीआर वी ( Honda CRV )
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस एसयूवी में 2.4 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 187 बीएचपी की पावर 226 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। कीमत की बात की जाए तो इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत लगभग 26.69 लाख रुपये है।
इन कारों के अलावा कैफ के पास दाएवू मैटिज और टोयोटा की एक कार भी है।