सनरूफ के प्रकार
आइए नज़र डालते हैं सनरूफ के अलग-अलग वर्ज़न्स पर और उनमें क्या है खास, इस बात पर।
1. Sunroof
सनरूफ ग्लास और मैटल से बना एक अपारदर्शी पैनल होता है। यह कार की रूफ में फिट होता है और इसे स्लाइड करके ओपन भी किया जा सकता है। कुछ गाड़ियों में इसे पूरा, तो कुछ गाड़ियों में इसे आंशिक रूप से ही ओपन किया जा सकता है। हालांकि हर कार में इसे ओपन नहीं किया जा सकता है।
दिसंबर या जनवरी, किस महीने नई कार खरीदना रहेगा सही?
2. Moonroof
मूनरूफ ग्लास से बना एक पैनल होता है, जिसे कार की रूफ में फिट किया गया होता है। यह पूरी तरह से पारदर्शी होता है और इसे सिंगल पैन सनरूफ भी कहा जाता है। ज़्यादातर गाड़ियों में मिलने वाली सनरूफ का वर्ज़न मूनरूफ ही होता है। इसे भी स्लाइड करके कुछ गाड़ियों में पूरा, तो कुछ गाड़ियों में आंशिक रूप से ओपन किया जा सकता है।
3. Panoramic Sunroof
पैनोरैमिक सनरूफ कार में मिलने वाली सनरूफ का पैनोरैमिक वर्ज़न होता है। यह साइज़ में सनरूफ और मूनरूफ से बड़ी होती है, पर दोनों की ही तरफ कार की रूफ में फिट होती है। हालांकि साइज़ बड़ा होने की वजह से यह रूफ में ज़्यादा स्पेस भी लेती है। स्लाइड करके इस ग्लास से बने पैनल का आगे का हिस्सा ओपन किया जा सकता है। सामान्य तौर पर पैनोरैमिक सनरूफ मिड बजट से ऊपर की एसयूवी या लग्ज़री गाड़ियों में ही मिलती है।