कार एसी को पिछले कुछ वर्षों में बेहतर कर दिया गया है, और भारत में बिकने वाला हर नया मॉडल स्टैंडर्ड रूप में कम से कम एक अच्छा मैन्युअल रूप से चलने वाला एसी प्रदान करता है। लेकिन इन सब के बीच एक नई तकनीक वेंटिलेटिड सीट्स धीरे धीरे बाजार में अपनी जगह बना रही है। वेंटिलेटिड कार सीट्स आपके शरीर को अधिक प्रभावी ढंग से गर्म या ठंडा करने के लिए सीट के भीतर तापमान को कंट्रोल करती हैं।
ये भी पढ़ें : Honda City Hybrid e: HEV : लोगों के सिर चढ़ कर बोला इस कार का जादू, लॉन्च से पहले ही 6 महीने पहुंचा वेटिंग पीरियड : रिपोर्ट
भारत में मौजूद वेंटिलेटिड सीट्स वाली कार
ध्यान दें, कि वेंटिलेटिड सीटों को सबसे पहले ’66 कैडिलैक फ्लीटवुड लक्ज़री सेडान’ में दिया गया था। इसमें एक पेटेंट डिवाइस था जो कार की सीट को गर्म कर सकती थी, लेकिन यह कूलिंग फंक्शन की पेशकश नहीं करता था। वहीं 1998 में कुछ कारों में कूल्ड सीटें दिखाई दीं और बीते कुछ वर्षों में भारत में कार निर्माताओं ने इनकी पेशकश शुरू कर दी। वर्तमान में Hyundai Creta और Tata Harrier जैसे कई कॉम्पैक्ट SUV मॉडल में वेंटिलेटिड सीटें मिल सकती हैं। वहीं सेडान सेगमेंट में स्कोडा स्लाविया और हुंडई व और सब कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में किआ सोनेट और टाटा नेक्सॉन जैसी कारोंं में यह फीचर उपलब्ध होता है।
ये भी पढ़ें: Car Loan के लिए अब नहीं काटने पड़ेगे चक्कर, 30 मिनट में होगा अप्रूव, जानिए पूरा प्रोसेस
आफ्टरमार्केट भी लगवा सकते हैं कार में वेंटिलेटिड सीट्स
हालांकि आफ्टरमार्केट एक ऐसा समाधान प्रदान करता है जो बहुत अधिक किफ़ायती है, और इसे किसी भी कार की सीट में फिट किया जा सकता है। ध्यान दें, कि कूलिंग सीट कवर एक मैट होता है जिसकी सतह पर कई वेंट होते हैं। आफ्टरमार्केट मिलने वाला यह सिस्टम कूलिंग सीट सिस्टम के समान काम करता है, लेकिन कूलिंग सीट कवर फैक्ट्री-फिट सिस्टम से काफी अलग है। इसमें चौड़े वेंट, चैनल और शक्तिशाली पंखे नहीं हैं, इसलिए आपको यह एक अच्छी फैक्ट्री-फिटेड हवादार सीट की तुलना में कम प्रभावी लग सकता है। चुनिंदा आफ्टरमार्केट वर्कशॉप आपकी ओईएम कार सीट में आफ्टरमार्केट सीट वेंटिलेशन और हीटिंग सिस्टम फिट करने में सक्षम होते हैं। हालांकि यह आपकी वारंटी में भी हस्तक्षेप कर सकता है, और यदि आपकी कार में साइड एयरबैग हैं, तो इस तरह के फीचर का इस्तेमाल ना करना ही बेहतर है।