कार सर्विसिंग के दौरान इन बातों का रखें ध्यान
सर्विस सेंटर में कार सर्विसिंग के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना काफी ज़रूरी होता है। इससे नुकसान से बचा जा सकता है। आइए नज़र डालते हैं उन ज़रूरी बातों पर।
1. इंजन ऑयल क्वालिटी का रखें ध्यान
सर्विस सेंटर में कार की सर्विसिंग के दौरान मैकेनिक कार का इंजन ऑयल हमेशा चेंज करता है। इंजन ऑयल कार के इंजन की कंडीशन सही रखने और इसकी परफॉर्मेंस को बनाए रखने के काम आता है। ऐसे में इंजन ऑयल भी अच्छी क्वालिटी का होना ज़रूरी है। अच्छी क्वालिटी का इंजन ऑयल अपेक्षाकृत महंगा आता है। ऐसे में कुछ मैकेनिक रुपये बचाने के लिए सस्ते इंजन ऑयल का इस्तेमाल करने से नहीं चूकते, जिसका खामियाजा बाद में आपको भुगतना पड़ सकता है। ऐसे में कार सर्विसिंग के दौरान इंजन ऑयल क्वालिटी का हमेशा ध्यान रखना चाहिए।
Mahindra की शानदार Scorpio Classic को खरीदना पड़ेगा अब जेब पर ज़्यादा भारी, कंपनी ने इतने हज़ार तक बढ़ाई कीमत..
2. सभी ज़रूरी पार्ट्स को कराएं चेक कार सर्विसिंग के दौरान मैकेनिक से कार के सभी ज़रूरी पार्ट्स को चेक करवाना चाहिए। किसी भी पार्ट को इग्नोर नहीं करना चाहिए। सभी पार्ट्स को चेक करवाने से बाद में नुकसान नहीं होता।
3. चेक करके लें बिल
कार की सर्विसिंग के बाद मैकेनिक से उसका बिल ज़रूर लेना चाहिए और उस बिल को सही से चेक कर लेना भी ज़रूरी है। इस बिल में इस बात की सभी डिटेल्स होनी ज़रूरी है कि मैकेनिक ने कार की सर्विसिंग के लिए किस-किस चीज़ का इस्तेमाल किया है और आप को इस हिसाब से किस तरह पेमेंट करना है। बिल को हमेशा चेक करके जितनी चीज़ों का इस्तेमाल कार की सर्विसिंग में किया गया है और उसके अलावा मैकेनिक की फीस को ध्यान में रखकर ही पेमेंट करना चाहिए।