इन आसान टिप्स को करें फॉलो
कार की विंडशील्ड को क्रैक से बचाने के लिए कुछ आसान टिप्स को फॉलो किया जा सकता है। आइए नज़र डालते हैं उन आसान टिप्स पर।
1. बड़े व्हीकल्स से रखें डिस्टेंस
कार ड्राइव करते समय कई बार बड़े व्हीकल्स आगे चल रहे होते हैं और ये काफी रिस्की होते हैं। खास तौर पर ऐसे व्हीकल्स जिनमें भारी सामान लदा हुआ होता है। ऐसे में इनके पीछे कार चलाने से इन व्हीकल्स से भारी सामान आपकी कार की विंडशील्ड पर गिरने की रिस्क रहती है। इससे कार की विंडशील्ड में क्रैक आ सकते हैं। ऐसे में बड़े व्हीकल्स के पीछे कार ड्राइव करते समय हमेशा डिस्टेंस बनाएं रखना चाहिए।
Maruti Suzuki का बड़ा प्लान, Jimny होगी इलेक्ट्रिफाइड
2. भारी बर्फबारी में रखें सावधानी भारी बर्फबारी से भी कार की विंडशील्ड पर क्रैक आने का रिस्क होता है। भारी बर्फबारी से अक्सर ही कार की विंडशील्ड पर बर्फ की परत जम जाती है। ऐसे में कई लोग बिना सोचे इसे साफ करने के लिए तुरंत ही गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं और बर्फ को साफ़ कर देते हैं। पर इससे कार की विंडशील्ड में क्रैक आ सकते हैं। इसकी वजह है बर्फ से कार की विंडशील्ड के पूरी तरह से ठंडा होने और फिर गर्म पानी से इसके गर्म होने। ऐसे में ठंडे-गर्म के इस मिश्रण से कार की विंडशील्ड पर क्रैक आ सकते हैं। इसलिए ऐसा करने से बचना चाहिए।
3. ड्राइव करते समय रहे अलर्ट
कई बार ड्राइव करते समय रोड पर पत्थर सामने आ जाते हैं और ये उछलकर कार की विंडशील्ड से टकरा जाते हैं। इससे कार की विंडशील्ड पर क्रैक आ सकते हैं। ऐसे में ड्राइव करते समय हमेशा अलर्ट रहना चाहिए। साथ ही एक्सीडेंट से भी बचकर रहना चाहिए।