इन आसान बातों का रखें ध्यान
बदलते मौसम में कार की कंडीशन सही बनाए रखने के लिए और इसकी अच्छी केयर के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। ये बातें काफी आसान होती हैं और इन्हें ध्यान रखने से इस बदलते मौसम में कार की कंडीशन सही बनी रहती है। आइए नज़र डालते हैं उन आसान बातों पर।
1. चेकअप
इस बदलते मौसम में कार का चेकअप करवा लेना चाहिए। कार के चेकअप में इसके सभी पार्ट्स को सही से चेक करवाना ज़रूरी है। बदलते मौसम में कार के चेकअप से कार के सही इनर और आउटर पार्ट्स की कंडीशन टिपटॉप बनी रहती है।
Maruti Suzuki ने किया Ignis को अपडेट, जानिए कितनी बढ़ेगी कीमत….
2. धूप में न करें पार्क इस बदलते मौसम में तापमान तेज़ी से बढ़ने वाला है। इससे धूप के दौरान काफी गर्मी रहने वाली है। ऐसे में कार को धूप में पार्क नहीं करना चाहिए। इससे कार पर बुरा असर पड़ता है। जहाँ तक संभव हो, कार को छाया में ही पार्क करना चाहिए।
3. गर्म होने पर न करें वॉश
बदलते मौसम में तापमान बढ़ने से कार जल्दी गर्म हो जाती है। ऐसे में कार वॉश करते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि कार गर्म न हो। कार वॉश से पहले इसके नॉर्मल होने का इंतज़ार करना चाहिए।
4. इंजन ऑयल करवाएं चेंज
इस बदलते मौसम में कार के इंजन ऑयल के खराब होने की संभावना भी रहती है। इससे इंजन पर भी असर पड़ता है। ऐसे में इस बदलते मौसम में कार के इंजन ऑयल को चेंज करवा लेना चाहिए।