scriptकार के एयरबैग्स का रखें ध्यान, फॉलो करें ये आसान टिप्स | Car airbags maintenance tips for safety | Patrika News
कार

कार के एयरबैग्स का रखें ध्यान, फॉलो करें ये आसान टिप्स

Car Airbags Maintenance: आजकल की लेटेस्ट गाड़ियों में सेफ्टी के लिए कई फीचर्स मिलते हैं। इन्हीं में से एक है एयरबैग्स फीचर। पर यह भी ज़रूरी है कि एयरबैग्स की सही से मेंटेनेंस की जाए। इसके लिए कुछ आसान टिप्स को फॉलो किया जा सकता है। कौनसी हैं वो टिप्स? आइए जानते हैं।

Dec 30, 2022 / 06:39 pm

Tanay Mishra

airbags_in_car.jpg

Airbags in car

आजकल मार्केट में बहुत सी लेटेस्ट गाड़ियाँ मिलती हैं। इन गाड़ियों में एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स मिलते हैं। इन फीचर्स से कई फायदे मिलते हैं। एंटरटेनमेंट, ड्राइविंग एक्सपीरियंस, कम्फर्ट से लेकर सेफ्टी तक का ध्यान रखते हुए आजकल की गाड़ियों में कई स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं। सेफ्टी के लिए खास तौर पर डिज़ाइन किया गया फीचर एयरबैग्स (Airbags) आजकल काफी लोकप्रिय है। यह एक्सीडेंट की स्थिति में कार में बैठे लोगों को बचाता है। रोड सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार की तरफ से अक्टूबर 2023 से सभी गाड़ियों में 6 एयरबैग्स अनिवार्य कर दिए गए हैं। पर इस फीचर के सही से काम करते रहने को बनाए रखने के लिए ज़रूरी है इसकी सही मेंटेनेंस।

एयरबैग्स की मेंटेनेंस के लिए आसान टिप्स

कार के एयरबैग्स की मेंटेनेंस के लिए कुछ आसान टिप्स भी होती हैं। इन टिप्स को फॉलो करके कार के एयरबैग्स का ध्यान रखा जा सकता है। आइए नज़र डालते हैं इन आसान टिप्स पर।

1. टाइम टू टाइम कराएं चेक

कार के सभी फीचर्स के सही से काम करते रहने के लिए ज़रूरी है कि उनकी टाइम टू टाइम चेकिंग होती रहे। ऐसे में कार के एयरबैग्स की भी टाइम टू टाइम चेकिंग ज़रूरी है। इसके नहीं जलने पर एयरबैग्स को चेक कराना बहुत ज़रूरी होता है।

airbags.jpg


यह भी पढ़ें

देश की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार Tata Nexon EV की 50,000 गाड़ियाँ हुई डिलीवर, बनाया रिकॉर्ड

2. ड्राइविंग के दौरान ऑफ न करें एयरबैग्स

कई गाड़ियों में एयरबैग्स को ऑन और ऑफ करने का ऑप्शन मिलता है। कार को ड्राइव न करते समय एयरबैग्स को ऑफ किया जा सकता है, पर ड्राइविंग के दौरान इन्हें कभी भी ऑफ नहीं करना चाहिए।

3. ज़रूरत पड़ने पर कराएं रिप्लेस

कई बार कार के एयरबैग्स काम करना बंद कर देते हैं। इन्हें चेक करवाने पर भी कोई फायदा नहीं होता है। ऐसी स्थिति में इन्हें रिप्लेस करवा लेना चाहिए।

यह भी पढ़ें

लोगों ने इस साल धड़ल्ले से खरीदी यह बेस्ट सेलिंग कार, कीमत 5.47 लाख रुपये से शुरू और देती है 34 Km तक का माइलेज

Hindi News / Automobile / Car / कार के एयरबैग्स का रखें ध्यान, फॉलो करें ये आसान टिप्स

ट्रेंडिंग वीडियो