कितनी हुई कटौती ? दरअसल, टाटा की इस कार को कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट (CSD) आउटलेट्स से खरीदनें पर ग्राहक इस पर 1.05 लाख रुपये तक बचा सकते हैं। टाटा पंच टाटा के पोर्टफोलियो में नेक्सॉन के नीचे स्लॉट की गई है, और कंपनी के भारत लाइन-अप में सबसे छोटा स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन है। हालांकि यहां ध्यान देने वाली बात यह है, कि यह सशस्त्र बलों के कर्मियों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के लिए ही कम कीमत पर उपलब्ध होगी। यानी कैटिन से इस कार को नियमित टाटा मोटर्स डीलरशिप की तुलना में 1.05 लाख रुपये तक की कम कीमत पर बेचा जा रहा है।
सिंगल इंजन का मिलता है विकल्प: इंजन विकल्प की बात करें तो टाटा पंच को एकमात्र बीएस6 कंम्पलाइंट 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर, नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाता है। यह मोटर 84.8 hp की पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। वहीं इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एएमटी का विकल्प मौजूद है।
फीचर्स की लंबी सूची:
फीचर्स की बात करें तो पंच को एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एनालॉग यूनिट के साथ 7.0 इंच का डिजिटल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आदि मिलते हैं। वहीं सुरक्षा सुविधाओं की बात करें तो ग्लोबल एनसीएपी से इस कार को 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग हासिल हुई है।