कार

Aston Martin की नई कार हुई लॉन्च, फीचर्स जानकर रह जाएंगे हैरान

एस्टन मार्टिन वांटेज ( Aston Martin Vantage ) कार भारत में लॉन्च कर दी गई है, यहां जानें कैसे होंगे इस कार के फीचर्स

Sep 26, 2018 / 03:04 pm

Sajan Chauhan

Aston Martin की नई कार हुई लॉन्च, फीचर्स जानकर रह जाएंगे हैरान

यूके की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी एस्टन मार्टिन ( Aston Martin ) ने भारत में अपनी बेहतरीन और स्टाइलिश स्पोर्ट्स कार एस्टन मार्टिन वांटेज ( aston martin vantage ) लॉन्च कर दी है। भारत में एस्टन मार्टिन की कारों को काफी पसंद किया जाता है और इस कार का इंतजार भी लंबे समय से किया जा रहा था। आइए जानते हैं कैसी है ये कार और कैसे हैं इसके फीचर्स।

ये भी पढ़ें- एक्शन किंग अजय देवगन चलाते हैं ये धाकड़ कारें, गैराज में खड़ी हैं लग्जरी और Racing Cars

इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो एस्टन मार्टिन वांटेज में 4.0 लीटर का ट्विन-टर्बो V8 इंजन दिया गया है जो 510 बीएचपी की पावर और 685 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। इस कार के फ्यूल टैंक में 90.5 लीटर ईंधन रखने की क्षमता है। 8 स्पीड जेडएफ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियर से लैस ये कार 313 किमी प्रति घंटा की अधिकतम स्पीड से दौड़ सकती है। ये कार मात्र 3.6 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

ये भी पढ़ें- लड़कियों को सबसे ज्यादा पसंद आती हैं ये कारें, जानें क्या हैं खासियतें

इस कार का डिजाइन काफी ज्यादा शानदार है और इसका ग्राउंड क्लियरेंस 122 एमएम है इससे ऊबड़ खाबड़ रास्तों पर कार आसानी से चल सकती है। इंटीरियर की बात की जाए तो ये अंदर से बहुत ज्यादा लग्जरी है। फिलहाल भारत के लिए इस कार की सिर्फ 20 यूनिट ही तैयार की गई हैं। भारत में इसके लिए बुकिंग स्टार्ट हो चुकी है और साल 2019 एस्टन मार्टिन की नई कार की डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी।

ये भी पढ़ें- Audi को भी धूल चटा रही है भारत की ये सबसे सस्ती Sedan, 1 लीटर में देती है 28.09 किमी का

कीमत
कीमत की बात की जाए तो एस्टन मार्टिन वांटेज लग्जरी कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 2.95 लाख रुपये तय की गई है।

Hindi News / Automobile / Car / Aston Martin की नई कार हुई लॉन्च, फीचर्स जानकर रह जाएंगे हैरान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.