scriptबचत के साथ सेफ्टी भी, ये हैं 6 एयरबैग्स के साथ आने वाली सबसे किफायती गाड़ियां, Maruti हुई लिस्ट से आउट | Here are affordable cars with 6 airbags in india | Patrika News
कार

बचत के साथ सेफ्टी भी, ये हैं 6 एयरबैग्स के साथ आने वाली सबसे किफायती गाड़ियां, Maruti हुई लिस्ट से आउट

Affordable Cars With 6 Airbags In India: भारत में जल्द ही गाड़ियों में 6 एयरबैग्स होना अनिवार्य किया जा सकता है। आइए जानते है देश में 6 एयरबैग्स वाली किफायती गाड़ियों के बारे में।
 
 

Jan 17, 2022 / 05:38 pm

Tanay Mishra

6_airbags_cars.jpg

Affordable cars with 6 airbags in india

भारतीय सड़क परिवहन मंत्रालय (Road Transport Ministry Of India) ने हाल ही में इस बात का ऐलान किया है कि जल्द ही भारत में कार निर्माता कंपनियों के लिए गाड़ियों में कम से कम 6 6 एयरबैग्स होना अनिवार्य किया जा सकता है। देश के सड़क परिवहन और यातायात मंत्री नितिन गडकरी ने कुछ दिन पहले ही यह ऐलान किया है। यह कदम देश में यातायात दुर्घटनाओं को कम करने और कार में बैठे लोगों की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए उठाने का फैसला लिया गया है। इसके लिए एक नॉटिफिकेशन सर्कुलर भी हाल ही में जारी किया गया है।


कब से हो सकता है अनिवार्य?

नितिन गडकरी के अनुसार 1 अक्टूबर 2022 से पूरे देश में यह नियम लागू किया जा सकता है। इसके अनुसार गाड़ियों में 8 पैसेंजर्स तक होने की स्थिति में कार में 6 एयरबैग्स होना अनिवार्य होगा। यह कदम पूरी तरह से पैसेंजर सेफ्टी को ध्यान में रखकर उठाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें – जल्द ही भारत में हो सकता है Formula E रेस का आयोजन, इस शहर ने पेश की दावेदारी

आइए एक नज़र डालते है भारत में उपलब्ध ऐसी गाड़ियां जिनमें 6 एयरबैग्स होने के साथ ही वो किफायती भी हैं।

Hyundai i20 Elite

i20_elite.jpg


हुंडई की इस कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स हैं। साथ ही इसकी शुरुआती कीमत 5.42 लाख रुपये है। इस कार में 1.4 लीटर डीज़ल इंजन, 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन के ऑप्शंस उपलब्ध हैं।

Hyundai Venue

venue_suv.jpg


हुंडई की इस कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स मिलते हैं। इसकी शुरुआती कीमत 6.99 लाख रुपये है। इस कार में 1.5 लीटर डीज़ल इंजन, 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और 1 लीटर पेट्रोल इंजन के ऑप्शंस उपलब्ध हैं।

Mahindra XUV300

mahindra_xuv300.jpg


महिंद्रा की इस कार में भी सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स का इस्तेमाल किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 7.95 लाख रुपये है। इस कार में 1.5 लीटर डीज़ल इंजन और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के ऑप्शंस उपलब्ध हैं।

Kia Seltos

kia-seltos.jpg


किआ की इस कार में भी सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स दिए गए हैं। साथ ही इसकी शुरुआती कीमत 9.95 लाख रुपये है। इस कार में 1.5 लीटर डीज़ल इंजन, 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के ऑप्शंस उपलब्ध हैं।

Hyundai Creta

hyundai_creta.jpg


हुंडई की यह कार देश की बेस्ट सेलिंग मिड-साइज़ एसयूवी कार है और इसमें भी सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स दिए गए हैं। इसकी शुरुआती कीमत 10.23 लाख रुपये है। इस कार में 1.5 लीटर डीज़ल इंजन, 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के ऑप्शंस उपलब्ध हैं।

Mahindra XUV700

mahindra_xuv700_car.jpg


महिंद्रा की यह कार देश की सबसे सुरक्षित कार है और इसमें भी सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स दिए गए हैं। इसकी शुरुआती कीमत 12.95 लाख रुपये है। इस कार में 2.2 लीटर डीज़ल इंजन और 2 लीटर पेट्रोल इंजन के ऑप्शंस उपलब्ध हैं।

Tata Harrier

tata-harrier-.jpg


टाटा की इस कार में भी सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स दिए गए हैं। इसकी शुरुआती कीमत 14.39 लाख रुपये है। इस कार में 2 लीटर डीज़ल इंजन उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें – कम खर्च में आरामदायक सफर का मज़ा, इन छोटी गाड़ियों में मिलता है सबसे बेहतर लेगरूम स्पेस

Hindi News / Automobile / Car / बचत के साथ सेफ्टी भी, ये हैं 6 एयरबैग्स के साथ आने वाली सबसे किफायती गाड़ियां, Maruti हुई लिस्ट से आउट

ट्रेंडिंग वीडियो