scriptसावधान! खरीदने जा रहे हैं अपनी पहली कार तो न करें ये 5 गलतियां, वरना होगा भारी नुकसान | 5 Important tips for first time car buyers in India | Patrika News
कार

सावधान! खरीदने जा रहे हैं अपनी पहली कार तो न करें ये 5 गलतियां, वरना होगा भारी नुकसान

अगर आप अपनी पहली कार खरीदने के बारे में सोच रहे है, तो कुछ गलतियां करने से बचना ज़रूरी है। साथ ही कुछ ज़रूरी टिप्स का पालन भी करना ज़रूरी है।

Dec 27, 2021 / 12:42 pm

Tanay Mishra

important_tips_for_first_time_car_buyers.jpg

Important tips for first time car buyers

नई दिल्ली। पहली कार खरीदना सभी के लिए एक स्पेशल एक्सपीरियंस होता है। ऐसे में हर कोई चाहता है कि उसकी पहली कार खरीदने की पूरी प्रोसेस के साथ ही कार भी बढ़िया हो, जिससे कार खरीदने के बाद कोई नुकसान न उठाना पड़े। ऐसे में ज़रूरी है कि कार खरीदते समय बेसिक बातों का ध्यान रखा जाए। साथ ही सामान्य गलतियों से बचना भी ज़रूरी है।


आइए एक नज़र डालते है भारत में पहली बार कार खरीदने वालों के लिए 5 ऐसी बातों पर, जिनका ध्यान रखना बहुत ही ज़रूरी है।

1. बजट

car_budget.jpg


पहली कार खरीदने से पहले उसके बजट का ध्यान रखना बहुत ही ज़रूरी है। देश में हर किसी कार लवर का सपना होता है कि वो फरारी या लैम्बोर्गिनी जैसी शानदार लग्ज़री गाड़ियां खरीदे। हालांकि इन गाड़ियों की कीमत बहुत ज़्यादा होती हैं, जिससे ये हर किसी के बजट में फिट नहीं होती। ऐसे में कार खरीदने से पहले सही बजट तय करना बहुत ज़रूरी है।

यह भी पढ़ें – Maruti को टक्कर देने आ रही हैं Hyundai की ये शानदार गाड़ियां, हर सेगमेंट में होगा कड़ा मुकाबला

2. अपनी ज़रूरत का रखें ध्यान

datsun_go_plus.jpg


पहली कार खरीदने से पहले अपनी ज़रूरत का ध्यान रखना भी बहुत ज़रूरी है। जैसे कि आपको अपने अकेले के लिए कार खरीदनी है, या छोटे परिवार के लिए, या फिर बड़े परिवार के लिए? आपको कार सिर्फ डेली सिटी राइड के लिए ही चाहिए, या लॉन्ग ट्रिप के लिए भी आपको इसका इस्तेमाल करना है? आपको ज़्यादा स्टोरेज स्पेस चाहिए, या नहीं। ऐसे ज़रूरतों का कार खरीदने से पहले ध्यान रखना बहुत ही ज़रूरी है।

3. अच्छी तरह से रिसर्च करना

car_research.jpeg


पहली कार खरीदने से पहले उसके लिए अच्छी तरह से रिसर्च करना भी बहुत ज़रूरी है। जैसे कि आपके लिए कौनसा मॉडल सही रहेगा? आपको कार में क्या फीचर्स चाहिए? क्या आपकी पसंद के मॉडल में ये सारे फीचर्स मिलेंगे? कार के रखरखाव और माइलेज की स्थिति? ऐसे में कार खरीदने से पहले अच्छी रिसर्च बहुत ज़रूरी है।

4. भरोसेमंद प्लेटफॉर्म चुनना

car_buying_platform.jpg


पहली कार खरीदने से पहले बहुत ही ज़रूरी है एक भरोसेमंद प्लेटफॉर्म का चुनाव करना। ऐसे में ज़रूरी है कि सस्ते के चक्कर में किसी भी प्लेटफॉर्म से कार न खरीदी जाए। ऑनलाइन विक्रेता, या डीलरशिप, कार ऐसे प्लेटफॉर्म से ही खरीदनी चाहिए जिसकी प्रतिष्ठा अच्छी हो और जिसपर आप पूरी तरह से भरोसा कर सके। जिससे आगे किसी भी तरह के फर्जीवाड़े की स्थिति पैदा न हो।

यह भी पढ़ें – Maruti Brezza: सनरूफ… वायरलैस चार्जर…पैडल शिफ्टर्स और बहुत कुछ! इन बड़े बदलाव के साथ आ रही है नई SUV

5. टेस्ट ड्राइव

test_drive.jpg

पहली कार खरीदने से पहले उसकी टेस्ट ड्राइव लेना भी बहुत ज़रूरी है। इससे आपको कार के ड्राइविंग एक्सपीरियंस के बारे में पता चलता है। साथ ही ख़राब सड़कों पर कार की परफॉर्मेन्स की भी जानकारी मिलती है।

Hindi News / Automobile / Car / सावधान! खरीदने जा रहे हैं अपनी पहली कार तो न करें ये 5 गलतियां, वरना होगा भारी नुकसान

ट्रेंडिंग वीडियो