script21km की माइलेज वाली Maruti Ciaz हुई अब ज्यादा सेफ, नए सेफ्टी फीचर्स और ड्यूल टोन कलर में किया लॉन्च | 2023 Maruti Suzuki New Ciaz launched with enhanced safety and Dual-Tone colour | Patrika News
कार

21km की माइलेज वाली Maruti Ciaz हुई अब ज्यादा सेफ, नए सेफ्टी फीचर्स और ड्यूल टोन कलर में किया लॉन्च

New Ciaz: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए अब अपनी सेडान कार सियाज़ (Ciaz) को अब पहले से बेहतर करके लॉन्च किया गया है।

Feb 15, 2023 / 10:22 am

Bani Kalra

maruti_ciaz_2023.jpg

2023 Maruti Suzuki Ciaz

2023 Maruti Suzuki New Ciaz: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए अब अपनी सेडान कार सियाज़ (Ciaz) को अब पहले से बेहतर करके लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इस कार को न सिर्फ ड्यूल टोन कलर में उतारा है बल्कि इसमें अब ज्याद सेफ्टी भी मिलेगी। Ciaz का यह मॉडल इसके टॉप-वर्जन अल्फा वेरिएंट पर बेस्ड है।

कीमत की बात करें तो मारुति सुजुकी सियाज डुअल-टोन मैनुअल वेरिएंट की कीमत 11.15 लाख रुपये है, जबकि ऑटोमैटिक वेरिएंट 12.35 लाख रुपये (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम) हैं। इस कार की बिक्री मारुति सुजुकी नेक्सा शोरूम से होगी।

सियाज ने पूरे किये 8 साल

इस मौके मारुति सुजुकी के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, मार्केटिंग एंड सेल्स-शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि हम नई सियाज को पेश करते हुए रोमांचित हैं, इसमें तीन नए डुअल-टोन रंग विकल्प और एक्स्ट्रा सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं। सियाज हमारे ग्राहकों की पसंदीदा कार रही है और इसने बाजार में 8 साल पूरे कर उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। इसके नए अवतार के साथ हमारा लक्ष्य प्रीमियम मिड-साइज सेडान सेगमेंट में अपनी स्थिति को और मजबूत करना है।”

सेफ्टी फीचर्स

Maruti Suzuki Ciaz में तीन डुअल-टोन कलर ऑप्शन ब्लैक रूफ के साथ पर्ल मैटेलिक ओपुलेंट रेड, ब्लैक रूफ के साथ पर्ल मैटेलिक ग्रैंड्योर ग्रे और ब्लैक रूफ के साथ डिग्निटी ब्राउन मिलता है। बात इसके सेफ्टी फीचर्स की करें तो इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) और हिल होल्ड असिस्ट स्टैंडर्ड, डुअल एयरबैग स्टैंडर्ड, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज और रियर पार्किंग सेंसर भी मिलता है।

यह भी पढ़ें: भारत में कमाल के बाद Maruti Suzuki Grand Vitara की अब विदेश में लॉन्च की तैयारी

इंजन और पावर

इंजन की बात करें तो 2023 मारुति सुजुकी सियाज़ में 1.5-लीटर चार-सिलेंडर इंजन है जो 104.6 PS की पावर और 138 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। माइलेज की बात करें तो Ciaz डुअल-टोन वेरिएंट 20.65 kmpl (MT) और 20.04 kmpl (AT) की माइलेज देती है। डाइमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 4,490 मिमी, चौड़ाई 1,730 मिमी और ऊंचाई 1,480 मिमी है। 2023 Ciaz का व्हीलबेस 2,650mm है।

Hindi News / Automobile / Car / 21km की माइलेज वाली Maruti Ciaz हुई अब ज्यादा सेफ, नए सेफ्टी फीचर्स और ड्यूल टोन कलर में किया लॉन्च

ट्रेंडिंग वीडियो