Maruti Baleno के नए फीचर्स:
जैसा कि कंपनी ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर इस कार से जुड़े कुछ ख़ास फीचर्स से पर्दा उठाया है, कंपनी ने इस कार को इनबिल्ट टेलीमैटिक्स तकनीक से लैस किया है, जिसे सुजुकी कनेक्ट और कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स के रूप में भी जाना जाता है। इसके अलावा इसमें एक हेड-अप डिस्प्ले और 360-डिग्री कैमरा के साथ-साथ स्मार्टप्ले प्रो + तकनीक के साथ एक नया फ्लोटिंग 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी शामिल है।
इसमें वॉयस असिस्टेंस, एलेक्सा सपोर्ट और Arkamys से लिया गया ऑडियो सिस्टम मिलता है। कंपनी का दावा है कि इस कार में दिया जाने वाला हेड अप डिस्प्ले (HUD) चालक को बेस्ट ड्राइविंग एक्सपीरियंस प्रदान करेगा। ये तकनीक चालक को सड़क से नज़र हटाए बिना ही स्पीडोमीटर की महत्वपूर्ण जानकारी आसानी से प्रदर्शित करता है। इसके अलावा HD टचस्क्रीन डिस्प्ले बेहतर यूजर इंटरफेस के साथ एक सहज कनेक्टेड ड्राइविंग अनुभव प्रदान करता है।
इस कार में कंपनी सुजुकी कनेक्ट तकनीक भी दे रही है जिससे स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच और अमेज़ॅन एलेक्सा डिवाइसेस को आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है। कुछ अन्य फीचर्स के तौर पर इस कार में इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल होल्ड असिस्ट (HHA), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), टॉप-एंड वेरिएंट में 6 एयरबैग, यूएसबी-सी और यूएसबी-ए पोर्ट भी दिए जाएंगे।
कितनी बदल जाएगी प्रीमियम हैचबैक:
जहां तक साइज की बात है तो दोनों मॉडल काफी हद तक एक समान ही हैं, आकार में कोई बड़ा फेरबदल देखने को नहीं मिलेगा। साइज के बारे में जो जानकारी मिली है उसके अनुसार इस कार की लंबाई तकरीबन 5mm और उंचाई 10mm कम हो सकती है, जो कि क्रमश: 3,990mm और 1,500mm होंगे। इसके अलावा इस कार में 2,520mm का व्हीलबेस दिया जाएगा और इसकी चौड़ाई 1,745mm होगी।
कार के भीतर केबिन को भी कंपनी अपग्रेड कर रही है, इसके डैशबोर्ड को नया डिजाइन दिया गया है। इसमें ज्यादा कलर का इस्तेमाल किया गया है, जो कि आउटगोइंग मॉडल में ब्लैक थीम के साथ आता है। डैशबोर्ड पर सिल्वर एक्सेंट देखने को मिल सकता है, इसके अलावा नए जोड़े गए फीचर्स के अनुसार कुछ जरूरी तब्दीली भी किए जाएंगे। नए डिजाइन का स्टीयरिंग व्हील, AC वेंट्स, गियरनॉब और अपग्रेटेड अपहोल्सटरी इसे और भी ख़ास बनाएंगे।
यह भी पढें: 23 सालों से सबकी पसंदीदा है Maruti की ये सस्ती कार, आज भी है नंबर वन
पावरट्रेन की बात करें तो इस कार में 1.2-लीटर की क्षमता का फोर सिलिंडर युक्त ‘K12N’ पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। जो कि इंटिग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर (ISG) तकनीक से लैस होगी, इससे कार को ऑटो इंजन स्टॉप/स्टार्ट फीचर मिलेगा। ये कार के माइलेज को बेहतर करने में भी मदद करेगा। इस इंजन में 5 स्पीड मैनुअल और सीवीटी की जगह AMT गियरबॉक्स दिया जाएगा। नए अपडेट्स के बाद इस कार की कीमत में थोड़ा इजाफा हो सकता है।