scriptCNG पंप खोलकर लाखों कमाने का है मौका, एेसे मिलेगी डीलरशिप | Now take CNG Pump dealership and earn lakhs | Patrika News
बिजनेस यूटिलिटी न्यूज

CNG पंप खोलकर लाखों कमाने का है मौका, एेसे मिलेगी डीलरशिप

CNG पंप का मालिक बनकर आपके पास भी माेटी कमार्इ करने का माैका है।

May 22, 2018 / 11:25 am

Ashutosh Verma

CNG Pump

CNG पंप खोलकर लाखों कमाने का है मौका, एेसे मिलेगी डीलरशीप

नई दिल्ली। देश की दो बड़ी आॅयल रिफाइनरी कंपनियों की ज्वाइंट वेंचर कंपनी अवंतिका गैस लिमिटेड ने सीएनजी पंप का बढ़ाने का प्लान बनाया है। वहीं पिछले महीने सरकार ने भी 100 सीएनजी पंप खोलने का ऐलान किया था। ऐसे में आपके पास भी इन कंपनियाें की मदद से सीएनजी पंप का कारोबार कर मोटी कमाई करने का मौका है। यदि आप किसी भी प्राइम लोकेशन पर सीएनजी पंप की डीलरशिप लेने में कामयाब होते हैं तो इससे आपकी मोटी कमार्इ हो सकती है। ऐसे में एक सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर सीएनजी पंप की डीलरशीप लेने के लिए अप्लाई कैसे करें, इसके लिए अापको किन प्राॅसेस से गुजरना होगा। आप चिंता न करें, क्योंकि इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तृत जानकारी देने जा रहे हैं।


किसे मिल सकती है सीएनजी पंप की डीलरशिप

सीएनजी पंप की डीलरशिप पाने के लिए सबसे पहली शर्त ये है कि आपके पास भारतीय नगारिकता होनी चाहिए। इसके साथ ही आप कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 55 वर्ष के हों। साथ ही आपने कम से कम 10वीं तक पढ़ाई पूरी की हो।


किन चीजों की है अनिवार्यता

सीएनजी पंप की डीलरशिप पाने के लिए आपके पास जमीन होना सबसे बड़ी अनिवार्यता है। यदि आपके पास खुद की जमीन नहीं हैं तो आपको जमीन के मालिक से नो आॅब्जेक्शन सर्टिफिकेट यानि एनओसी लेना होगा।

अपने परिवार के किसी अन्य सदस्य के नाम की जमीन पर भी सीएनजी पंप डीलरशीप के लिए अप्लाई कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए भी आपको एक एनओसी और एफिडेविड तैयार करवाना होगा।

यदि आप लीज पर जमीन लेते हैं तो इसके लिए आपके पास लीज अग्रीमेंट के साथ-साथ रजिस्टर्ड सेल्स डीड या लीज डीड भी होना अनिवार्य है।

जमीन को लेकर एक और बात आपको ध्यान देनी होगी कि वो ग्रीन बेल्ट में न हों।

यदि ये जमीन कृषि भूमि में आती है तो आपको इसका कन्वर्जन कराकर गैर कृषि भूमि में लाना होगा।


ऐसे कर सकते हैं अप्लाई

इसके बारे में कंपनिया अखबार या वेबसाइट के माध्यम से सूचना जारी करती हैं कि उन्हें किन जगहों पर सीएनजी पंप खोलना है। ऐसे में यदि आपकी जमीन उसी जगह पर या आसपास है तो आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जहां आपको आवेदन से जुड़े सारे विवरण आसानी से मिल जाएंगे।


वेरिफिकेशन प्राॅसेस को करना होगा क्लियर

यदि आप सही समय पर अप्लाई करने में सफल रहते हैं और सही कंपनी को सही जानकारी उपलब्ध कराते हैं तो कंपनी आपसे खुद संपर्क करेगी। इसके बाद कई तरह के स्टेप्स से गुजरना होगा। अगर आप सभी तरह के वेरिफिकेशन में सफल रहते हैं तो आपको लाइसेंस मिल जाएगा।

Hindi News / Business / Business Utility News / CNG पंप खोलकर लाखों कमाने का है मौका, एेसे मिलेगी डीलरशिप

ट्रेंडिंग वीडियो