कारोबार

Zomato के मुनाफे में 57% की भारी गिरावट, Deepinder Goyal के लिए वर्ष 2025 की शुरुआत बनी चुनौती

zomato shares: साल 2025 की शुरुआत ज़ोमैटो के संस्थापक और सीईओ दीपिंदर गोयल के लिए चुनौतीपूर्ण रही है। फूडटेक यूनिकॉर्न ज़ोमैटो ने दिसंबर तिमाही में अपने शुद्ध मुनाफे में 57.2% की गिरावट दर्ज की है।

मुंबईJan 21, 2025 / 04:55 pm

Ratan Gaurav

Zomato Shares

Zomato Shares: साल 2025 की शुरुआत ज़ोमैटो के संस्थापक और सीईओ दीपिंदर गोयल के लिए चुनौतीपूर्ण रही है। फूडटेक यूनिकॉर्न ज़ोमैटो ने दिसंबर तिमाही में अपने शुद्ध मुनाफे में 57.2% की गिरावट दर्ज की है। कंपनी ने सोमवार को अपने वित्तीय नतीजे जारी करते हुए बताया कि दिसंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा मात्र 59 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी ने 138 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।
ये भी पढ़े:- मुकेश अंबानी की Cryptocurrency ने डिजिटल दुनिया में मचाई धूम, ब्राउज़िंग पर मिल रहे रिवॉर्ड टोकन

मुनाफे में गिरावट के कारण (Zomato Shares)

कंपनी का मुनाफा कम होने के पीछे मुख्य कारण इसकी क्विक-कॉमर्स (Zomato Shares) प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट के ऑर्डर्स को पूरा करने के लिए किए गए आक्रामक विस्तार को बताया जा रहा है। कंपनी की ऑपरेशन से आय 5,405 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि के 3,288 करोड़ रुपये से अधिक है। हालांकि, कंपनी के कुल खर्च भी 5,533 करोड़ रुपये तक पहुंच गए, जो पिछले साल 3,383 करोड़ रुपये थे।

शेयर बाजार पर प्रभाव

ज़ोमैटो के इन नतीजों का असर सीधे तौर पर उसके शेयरों पर पड़ा। बीएसई पर ज़ोमैटो के शेयर 3.14% की गिरावट के साथ 240.95 रुपये पर बंद हुए। कारोबार के दौरान ये 8% गिरकर 228.80 रुपये तक पहुंच गए। एनएसई पर भी कंपनी के शेयर 3.63% की गिरावट के साथ 239.75 रुपये पर बंद हुए।

दीपिंदर गोयल की संपत्ति पर असर

ज़ोमैटो (Zomato Shares) के नतीजों का असर दीपिंदर गोयल की व्यक्तिगत संपत्ति पर भी पड़ा। फोर्ब्स के अनुसार, सोमवार को गोयल की नेट वर्थ में 50 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 410 करोड़ रुपये) की गिरावट आई। वर्तमान में उनकी कुल संपत्ति 1.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 12,300 करोड़ रुपये) है।

फूड डिलीवरी में वृद्धि के बावजूद मांग में सुस्ती

ज़ोमैटो ने अपनी शेयरधारकों को लिखे एक पत्र में बताया कि फूड डिलीवरी के क्षेत्र में 2% तिमाही-दर-तिमाही और 17% साल-दर-साल वृद्धि हुई है। इसके बावजूद कंपनी ने मांग में व्यापक सुस्ती का अनुभव किया है।

गुड़गांव के सबसे अमीर व्यक्ति कौन?

दीपिंदर गोयल, जिनकी संपत्ति (Zomato Shares) लगभग 9,300 करोड़ रुपये है, गुड़गांव में 1,000 करोड़ रुपये या उससे अधिक की संपत्ति वाले 23 लोगों में से एक हैं। हालांकि, वह गुड़गांव के सबसे अमीर व्यक्ति नहीं हैं। यह खिताब निरमल कुमार मिंडा के नाम है, जो यूएनओ मिंडा के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक हैं।

निरमल कुमार मिंडा की कहानी

निरमल कुमार मिंडा (66) ने अपने पिता शादिलाल मिंडा द्वारा 1958 में शुरू की गई ऑटो एंसिलरी कंपनी का नेतृत्व किया। 1977 में कंपनी से जुड़ने के बाद, उन्होंने 1990 के दशक में अपने भाई से अलग होकर स्वतंत्र रूप से कारोबार (Zomato Shares) शुरू किया। आज यूएनओ मिंडा कारों और टू-व्हीलर्स के लिए विभिन्न ऑटो पार्ट्स का निर्माण करता है।
ये भी पढ़े:- शानदार Q3 नतीजों के बावजूद Dixon Technologies के शेयरों में 8% की गिरावट, क्या है इसकी वजह?

मिंडा की संपत्ति और भारत में रैंकिंग

निरमल कुमार मिंडा और उनके परिवार की संपत्ति 2024 में लगभग 30,800 करोड़ रुपये (3.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर) आंकी गई। वह भारत के 91वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं।

Hindi News / Business / Zomato के मुनाफे में 57% की भारी गिरावट, Deepinder Goyal के लिए वर्ष 2025 की शुरुआत बनी चुनौती

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.