scriptवर्क फ्रॉम होम के कारण ज्यादा हुए साइबर अटैक | Work from home: Number of Cyber attacks rises due to lack of security | Patrika News
कारोबार

वर्क फ्रॉम होम के कारण ज्यादा हुए साइबर अटैक

ग्लोबल डेटा थ्रेट 2021 की रिपोर्ट में खुलासा, जागरुकता नहीं होने के कारण बढ़े अटैक के मामले

Aug 20, 2021 / 08:05 am

सुनील शर्मा

cyber attack

cyber attack

नई दिल्ली। वर्क फ्रॉम होम के कारण देश में साइबर अटैक की संख्या तेजी से बढ़ रही है। वर्ष 2021 में 40 फीसदी ज्यादा साइबर अटैक हुए है। हालांकि दुनिया में इस तरह के साइबर अटैक की संख्या 47 फीसदी बढ़ी है। यही नहीं, 21 फीसदी व्यावसायिक कंपनियां व संगठन ऐसे किसी भी साइबर अटैक से खुद को सुरक्षित करने में सक्षम हैं। यह खुलासा ग्लोबल डेटा थ्रेट रिपोर्ट 2021 में हुआ है।
मेलवेयर सबसे अधिक
वर्ष 2020 में 300 गुना साइबर अटैक बढ़ गया है। 38 फीसदी साइबर अटैक के खतरों से चिंतित हैं। साइबर अटैक के तहत सबसे अधिक 56 फीसदी मेलवेयर, 53 फीसदी रैंसमवेयर और 43 फीसदी फिशिंग अटैक हुए हैं।
यह भी पढ़ें

Petrol-Diesel Price Today: लगातार तीसरे दिन डीजल हुआ सस्ता, जानिए पेट्रोल के दाम में कितनी हुई कटौती

मानवीय गलतियों से हुए 51 फीसदी हमले
इनके अलावा 51 फीसदी साइबर अटैक हैकर्स से, 25 फीसदी बाहरी अटैक और 24 फीसदी साइबर अटैक मानवीय त्रुटियों की वजह से हुए हैं। वर्क फ्रॉम होम के दौरान अधिकतर लोग अपने पर्सनल कम्प्यूटर पर काम कर रहे हैं और उनमें सिक्योरिटी टूल्स नहीं होते। इस वजह से भी हमले बढ़े हैं। जबकि कंपनियां अपने ऑफिस में एक प्रोपर सिक्योरिटी सिस्टम इंस्टॉल करती हैं और प्रोटोकॉल फॉलो करती हैं जिसकी वजह से कंपनियों पर साइबर अटैक कामयाब नहीं हो पाते हैं।
यह भी पढ़ें

तालिबान पर छाया आर्थिक संकट, इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड ने लगाई पाबंदी

साइबर अटैक के ये रहे मुख्य कारण
इस तरह होने वाले साइबर अटैक के अधिकतर कारणों के लिए मूलरूप से मानवीय गलती ही जिम्मेदार होती है। उदाहरण के लिए फिशिंग ई-मेल्स, मैसेज क्लिक करना, पॉप-अप विंडो के लिंक को ओपन करना, कम्प्यूटर में सिक्योरिटी टूल का नहीं होना, सिस्टम में ऑथेंटिक एंटीवायरस और एंटीमैलवेयर का नहीं होना, टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन नहीं होना, न्यूमेरिक-अल्फाबेटिक पासवर्ड नहीं होना, ये सभी ऐसे कारण हैं, जिन पर ध्यान देकर अधिकांश साइबर अटैक्स को रोका जा सकता है।

Hindi News / Business / वर्क फ्रॉम होम के कारण ज्यादा हुए साइबर अटैक

ट्रेंडिंग वीडियो