लगातार बढ़ रहे है आधार से संबंधित धोखाधड़ी के मामले
बीते कुछ महीनों में आधार कार्ड से जुड़े धोखाधड़ी के कई मामले सामने आ रहे है। आधार से बढ़ते क्राइम को देखते हुए यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने लोगों बताया कि इस तरह से आप अपने आधार को सुरक्षित रख सकते है।
Masked Aadhaar Card : मास्क्ड आधार का किस तरह से होता है इस्तेमाल? जानिए कैसे करें डाउनलोड
आधार को मोबाइल से लिंक जरूर करें
यूआईडीआई ने हाल ही आधार को सुरक्षित बनाने का तरीका बताया है। यूआईडीएआई के अनुसार अपने आधार में मोबाइल नंबर हमेशा अपडेट रखना चाहिए। उन्होंने एक लिंक भी शेयर किया है। अगर आपको आधार के साथ लिंक्ड मोबाइल नंबर या ई-मेल के संबंध में कोई शंका हो तो आप इस लिंक myaadhaar.uidai.gov.in/verify-email-mobile की सहायता से उसे वेरिफाई कर सकते हैं।
जनधन खाते को आधार कार्ड से कराएं लिंक, मिलेगा 1.3 लाख का फायदा
ऐसे वेरिफाई करें मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी
— सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं।
— होमपेज पर ‘माई आधार’ टैब में ‘वेरिफाई ईमेल/मोबाइल नंबर’ विकल्प में से किसी एक को चुने।
— अब आपके सामने या पेज खुलेगा। यहां पर आधार नंबर दर्ज करें और मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी डालें, जो भी आप वेरिफाई करना चाहते हैं।
— इसके बाद कैप्चा कोड भरे के बाद सेंड ओटीपी पर क्लिक करें।
— वेरिफाई के लिए दिए मोबाइल नंबर पर या ईमेल आईडी पर ओटीपी आएगा।
— ओटीपी दर्ज करें और आगे की प्रक्रिया पर क्लिक करें।
— दिए गए मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी UIDAI के रिकॉर्ड से मेल खाते हैं तो स्क्रीन पर मैच होने का मैसेज आएगा।