RCPL और RRVL कंपनियों की घोषणा के अनुसार लोटस चॉकलेट के 33,38,673 शेयरों का अधिग्रहण 115.5 रुपए प्रति शेयर के निश्चित मूल्य पर किया जाएगा। अधिग्रहण की प्रोसेस 21 फरवरी 2023 से शुरू होकर 6 मार्च 2023 को खत्म होगी। इसके लिए Mukesh Ambani की ये दोनों कंपनिया 38.56 करोड़ रुपए खर्च करेंगी।
लोटस चॉकलेट कंपनी लिमिटेड चॉकलेट, कोको प्रोडक्ट और कोको डेरिवेटिव की निर्माता है और इसके उत्पादों में कोको पाउडर, कोको मास और कोकोआ मक्खन शामिल हैं, जो औद्योगिक और उपभोक्ता मांग को पूरा करती है।