scriptStock Market closing: शेयर बाजार में आज भी भारी गिरावट, 900 अंक फिसला sensex, Nifty 23,900 के नीचे | Patrika News
कारोबार

Stock Market closing: शेयर बाजार में आज भी भारी गिरावट, 900 अंक फिसला sensex, Nifty 23,900 के नीचे

Stock Market closing: शेयर बाजार में इस हफ्ते की आखिरी ट्रेडिंग में निवेशकों को भारी नुकसान झेलना पड़ा। सेंसेक्स 1,176 अंकों की भारी गिरावट के साथ 78,041 पर बंद हुआ।

मुंबईDec 21, 2024 / 10:04 am

Ratan Gaurav

Stock Market Closing

Stock Market Closing

Stock Market closing: शेयर बाजार में इस हफ्ते की आखिरी ट्रेडिंग में निवेशकों को भारी नुकसान झेलना पड़ा। शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market closing) में लगातार पांचवें दिन गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स 1,176 अंकों की भारी गिरावट के साथ 78,041 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 364 अंक टूटकर 23,900 के स्तर पर आ गया।
ये भी पढ़े:- मुफ्त बिजली और कर्ज माफी को लेकर आया बड़ा अपडेट, RBI ने जारी की चेतावनी

सप्ताह का अंत गिरावट के साथ (Stock Market closing)

सुबह बाजार (Stock Market closing) ने हल्की बढ़त के साथ शुरुआत की थी। सेंसेक्स 117 अंक ऊपर 79,335 पर और निफ्टी 9 अंक ऊपर 23,960 पर खुला। लेकिन सेकेंड हाफ में भारी बिकवाली के कारण बाजार में तेज गिरावट देखने को मिली। निफ्टी बैंक में भी कमजोरी देखने को मिली और यह 816 अंक गिरकर 50,759 पर बंद हुआ। ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, और ऑटो सेक्टर के शेयरों ने थोड़ी मजबूती दिखाई, लेकिन प्राइवेट बैंक, पीएसयू बैंक, मेटल, और एफएमसीजी शेयरों में गिरावट से बाजार (Stock Market closing) बुरी तरह प्रभावित हुआ।

आज दिन इन शेयरों में हुई गिरावट

Axis Bank: 5.8% गिरावट
Power Grid: 4.5% गिरावट
ITC: 3.7% गिरावट

आज बढ़ने वाले शेयर

Infosys: 2.3% तेजी
TCS: 1.9% तेजी
Apollo Hospitals: 1.6% तेजी

अंतरास्ट्रीय बाजारों का असर

अंतरराष्ट्रीय बाजारों से भी कमजोर संकेत मिले। अमेरिकी बाजारों (Stock Market closing) में मजबूत GDP आंकड़ों के बावजूद बिकवाली का दबाव दिखा। डाओ जोन्स 15 अंकों की मामूली बढ़त पर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक 20 अंकों की गिरावट के साथ समाप्त हुआ। एशियाई बाजारों में भी कमजोरी रही। जापान का निक्केई सपाट बंद हुआ, जबकि गिफ्ट निफ्टी 93 अंकों की गिरावट के साथ 23,925 पर ट्रेड कर रहा था।

सोना-चांदी और कच्चा तेल

डॉलर की मजबूती ने कीमती धातुओं पर भी दबाव बनाया। शेयर बाजार (Stock Market closing) में सोना ₹950 गिरकर ₹75,700 के स्तर पर आ गया। चांदी ₹3,200 गिरकर ₹87,200 के स्तर पर रही। कच्चा तेल भी हल्की नरमी के साथ $73 प्रति बैरल के नीचे ट्रेड कर रहा है।
ये भी पढ़े:- 10 साल सर्विस और 50 की उम्र पर भी मिल सकती है पेंशन, जानें स्कीम्स की डिटेल्स

खबरों वाले शेयर और सेक्टर्स का प्रदर्शन

IT सेक्टर: ग्लोबल IT कंपनी Accenture के बेहतर Q1 नतीजों के बाद भारतीय IT शेयरों में तेजी देखी गई। Infosys और Wipro के ADRs में 3% की बढ़त हुई।
Hyundai-Exide करार: Hyundai ने EV बैटरी के लिए Exide के साथ समझौता किया। यह भारत में “मेक इन इंडिया” AGM बैटरी तकनीक इस्तेमाल करने वाली पहली ऑटोमेकर बनेगी।

OMCs: वित्त मंत्रालय ने पेट्रोलियम कंपनियों को ₹20,000-25,000 करोड़ की क्षतिपूर्ति का प्रस्ताव भेजा।
Bharti Airtel: कंपनी ने ₹3,626 करोड़ का स्पेक्ट्रम भुगतान समय से पहले किया।

Disclaimer: यह लेख केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर करें। राजस्थान पत्रिका इस लेख में दिए गए किसी भी निवेश निर्णय के लिए जिम्मेदार नहीं है।

Hindi News / Business / Stock Market closing: शेयर बाजार में आज भी भारी गिरावट, 900 अंक फिसला sensex, Nifty 23,900 के नीचे

ट्रेंडिंग वीडियो