scriptShare Market: बैंकिंग और स्टील शेयरों में खरीदारी से बाजार में तेजी,सेंसेक्स में 694 अंकों की उछाल, निफ्टी ने 24200 का आंकड़ा पार किया | Share Marke boomed in banking and steel stocks Sensex jumped by 694 points, Nifty crossed 24200 mark | Patrika News
कारोबार

Share Market: बैंकिंग और स्टील शेयरों में खरीदारी से बाजार में तेजी,सेंसेक्स में 694 अंकों की उछाल, निफ्टी ने 24200 का आंकड़ा पार किया

Share Market: सोमवार की भारी गिरावट से उबरते हुए मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स ने 694.39 अंक (0.88 प्रतिशत) की वृद्धि के साथ 79,476.63 पर बंद हुआ।

मुंबईNov 05, 2024 / 05:44 pm

Ratan Gaurav

Share Market

Share Market

Share Market: आज मंगलवार के दिन भारतीय शेयर बाजार (Share Market) ने मजबूत प्रदर्शन किया है, जहां बैंकिंग और स्टील शेयरों में जोरदार खरीदारी ने बाजार को नई ऊंचाईयों तक पहुंचाया है। बीएसई का सेंसेक्स 694 अंकों की बढ़त के साथ 66,000 के स्तर के करीब पहुंच गया, जबकि एनएसई का निफ्टी 24,200 का आंकड़ा पार करने में सफल रहा। आज बैंकिंग सेक्टर में हुई खरीदारी ने बाजार के सकारात्मक रुख को और मजबूत किया, जिससे निवेशकों का विश्वास बढ़ा। स्टील शेयरों (Share Market) में भी रुझान देखने को मिला, जो व्यापारिक गतिविधियों में तेजी के संकेत देते हैं।
ये भी पढ़े:- सिर्फ 100 रुपये में म्यूचुअल फंड SIP, क्या आज के दौर में इतनी कम राशि का निवेश फायदेमंद है?

अंतरास्ट्रीय शेयर बाजारों में सुधार सेंसेक्स में 694 अंकों की तेजी (Share Market)

अंतरास्ट्रीय शेयर बाजारों (Share Market) में सकारात्मक रुख के चलते मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिली हैं। बैंकिंग, स्टील, तेल और गैस सेक्टर के शेयरों में देर से हुई खरीदारी ने बीएसई सेंसेक्स को शुरुआती नुकसान से उबरने में मदद की, और यह 694 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 84.11 रुपये पर स्थिर बना रहा।

मंगलवार का बाजार प्रदर्शन

सोमवार की तेज गिरावट से उबरते हुए, बीएसई सेंसेक्स ने मंगलवार को 694.39 अंकों या 0.88 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 79,476.63 पर कारोबार समाप्त किया। दिन के दौरान, सेंसेक्स ने 740.89 अंकों या 0.94 प्रतिशत की उछाल के साथ 79,523.13 के स्तर को भी छुआ। दूसरी ओर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी इंडेक्स भी सकारात्मक दिशा में रहा, जो 217.95 अंकों या 0.91 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 24,213.30 पर पहुंच गया।
ये भी पढ़े:- एलन मस्क को चुनौती देने के लिए मुकेश अंबानी का बड़ा प्लान, रिलायंस जियो का नया आईपीओ होगा लॉन्च

जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में पांच फीसदी की तेजी

आज बाजार में जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों (Share Market) में लगभग 5 फीसदी की मजबूती देखने को मिली हैं। यह तेजी सेंसेक्स के 30 प्रमुख शेयरों (Share Market) में प्रमुख रही हैं। इसी क्रम में टाटा स्टील के शेयरों में भी करीब 4 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई हैं। बाजार के अन्य प्रमुख शेयरों में एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट ने भी अच्छी बढ़त दिखाई हैं।

Hindi News / Business / Share Market: बैंकिंग और स्टील शेयरों में खरीदारी से बाजार में तेजी,सेंसेक्स में 694 अंकों की उछाल, निफ्टी ने 24200 का आंकड़ा पार किया

ट्रेंडिंग वीडियो