scriptएसबीआई कार्ड ने लॉन्च किया ‘Cashback SBI Card’, जानिए इसके फायदे | SBI Card launches Cashback SBI Card, know its benefits | Patrika News
कारोबार

एसबीआई कार्ड ने लॉन्च किया ‘Cashback SBI Card’, जानिए इसके फायदे

एसबीआई कार्ड ने नया ‘कैशबैक एसबीआई कार्ड’ लॉन्च किया है । कॉन्टैक्टलेस कार्ड पहले साल मार्च 2023 तक स्पेशल ऑफर के तौर पर फ्री है। इस कार्ड के जरिए कार्डधारकों को बिना किसी मर्चेंट प्रतिबंध के सभी ऑनलाइन शॉपिंग पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। इस कार्ड के जरिए कैशबैक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह की खरीदारी पर दिया जाएगा।

Sep 02, 2022 / 12:16 pm

Shaitan Prajapat

cashback sbi card

cashback sbi card

ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों के लिए एक शानदार मौका है। अगर आप भी शॉपिंग करते है तो इसके जरिए हर खरीदारी पर बचत कर सकते है। यह शानदार ऑफर एसबीआई कार्ड ने शुरू किया है। देश के सबसे बड़े प्योर-प्ले क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले एसबीआई कार्ड ने कैशबैक क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। इस कार्ड के जरिए कार्डधारकों को बिना किसी मर्चेंट प्रतिबंध के सभी ऑनलाइन शॉपिंग पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। इसके रिन्यूअल लिए कार्डहोल्डर को साल में 999 रुपये चार्ज और उस पर लागू टैक्स देना होगा। साल में 2 लाख तक की खरीदारी करने वाले कार्डहोल्डर को 999 रुपये का सालाना चार्ज वापस लौटा दिया जाएगा।

 


कंपनी के मुताबिक, इस कार्ड के जरिए कैशबैक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह की खरीदारी पर दिया जाएगा। सबसे खास बात इसमें कैश बैक के लिए ग्राहकों के सामने किसी प्रकार की कोई शर्त नहीं रखी गई है। ऐसा नहीं है कि फलां कंपनी या फलां प्लेटफॉर्म से खरीददारी करने पर ही कैश बैक मिलेगा।

यह भी पढ़ें

आज से बदले बैंक, बीमा सहित पांच नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर



 


कंपनी के अनुसार, टियर 2 और 3 शहरों सहित पूरे भारत के उपभोक्ता डिजिटल एप्लिकेशन प्लेटफॉर्म एसबीआई कार्ड स्प्रिंट के माध्यम से कैशबैक एसबीआई कार्ड के लिए घर बैठे आवेदन कर सकते हैं।


कॉन्टैक्टलेस कार्ड पहले साल मार्च 2023 तक स्पेशल ऑफर के तौर पर फ्री है। इसके जरिए ग्राहकों को सभी खर्चों पर अनलिमिटेड 1 फीसदी कैशबैक मिलेगा। हर महीने अधिकतम 10 हजार रुपये तक की ऑनलाइन खरीदारी पर 5 फीसदी तक कैशबैक मिलेगा। इसमें ऑटो-क्रेडिट कैशबैक फैसिलिटी है। इसके चलते स्टेटमेंट जेनरेशन के दो दिन में अकाउंट में कैशबैक मिल जाता है।

– हर साल चार कॉम्प्लिमेंट्री डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज विज़िट (प्रति तिमाही एक विज़िट)।
– कैशबैक एसबीआई कार्ड वीजा प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।
– कार्ड 1 प्रतिशत ईंधन अधिभार छूट भी प्रदान करता है जो 500 रुपये से 3,000 रुपये तक की लेनदेन राशियों के लिए मान्य है।
– प्रत्येक क्रेडिट कार्ड खाते के लिए 100 रुपये प्रति बिलिंग विवरण महीने की अधिकतम अधिभार छूट सीमा के साथ आता है।
– कार्ड का वार्षिक नवीनीकरण शुल्क 999 रुपये और लागू कर है।
– कैशबैक एसबीआई कार्ड उपयोगकर्ता कार्ड सदस्यता वर्ष के दौरान 2 लाख रुपये वार्षिक खर्च तक पहुंचने पर नवीनीकरण शुल्क उलट का आनंद ले सकते हैं।

Hindi News / Business / एसबीआई कार्ड ने लॉन्च किया ‘Cashback SBI Card’, जानिए इसके फायदे

ट्रेंडिंग वीडियो