Axis Bank के फिक्स डिपॉजिट में अब कितना मिलेगा ब्याज
Axis Bank ने 7 दिन से लेकर 1 साल 25 दिन वाली फिक्स डिपॉजिट के ब्याज दरों में कोई भी परिवर्तन नहीं किया है। इसके कारण पहले की तरह अभी भी 7 दिन से 29 में मैच्योर होने वाले फिक्स डिपॉजिट में 2.50%, 30 दिन से 3 महीने वाले फिक्स डिपॉजिट में 3.00%, 3 महीने से 6 महीने वाले फिक्स डिपॉजिट में 4.65% ब्याज मिलता रहेगा। इसके साथ ही 7 महीने से 8 में मैच्योर होने वाली फिक्स डिपॉजिट में 4.40%, 9 महीने से 1 साल 25 दिन में मैच्योर होने वाली फिक्स डिपॉजिट में 4.75% की ब्याज मिलती रहेगी। Axis Bank ने 17 महीने से 18 महीने तक में मैच्योर होने वाली FD के ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है, जिसे 5.60% से बढ़ाकर 6.05% कर दिया गया है। इसके अलावा 18 महीनों से 2 साल में मैच्योर होने वाली FD में 5.60%, 2 साल से 30 महीने, 30 महीने से 3 साल, 3 साल से 5 साल में मैच्योर होने वाली FD में 5.70% ब्याज मिलेगा और 5 साल से 10 साल की फिक्स डिपॉजिट में 5.75% ग्राहकों को बैंक ब्याज देगा।
SBI में 7 दिन से 45 दिन वाली फिक्स डिपॉजिट पहले की तरह 2.90%, 46 से 179 दिन वाली फिक्स डिपॉजिट में 3.90% मिलता रहेगा। वहीं 180 से 210 दिन में मैच्योर होने वाली फिक्स डिपॉजिट की ब्याज दर 4.40% से बढ़ाकर 4.55% दिया गया है, जबकि 211 दिन से 1 साल में मैच्योर होने वाली फिक्स डिपॉजिट में पहले की तरह 4.60% ब्याज मिलता रहेगा। इसके अलावा 1 साल से 2 साल वाली FB में ब्याज 5.30% से बढ़ाकर 5.45%, 2 साल से 3 साल वाली FD में 5.35% से बढ़ाकर 5.50%, 3 साल से 5 साल वाली FD में 5.45% से बढ़ाकर 5.60% और 5 साल से 10 साल वाली FD में 5.50% से बढ़ाकर 5.65% कर दी गई है।