01 august से ये बदलाव होंगे-
एलपीजी की कीमतों में बदलाव-हर माह की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बदलाव होता है। मई व जून में सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया था। इस बार कीमतें बढ़ने की आशंका है।
राष्ट्रीय स्वचालित निपटान व्यवस्था सातों दिन उपलब्ध होगी। अभी यह सुविधा बैंक के कामकाजी दिनों में ही उपलब्ध होती है। इसका फ़ायदा यह होगा कि अब आपको नियत समय पर वेतन मिल जाएगा।
एक लाख से अधिक सेल्फ असेसमेंट बकाया होने पर उसे चुकाने में देरी पर जुर्माना लगेगा। यह कंपनियों पर भी लागू होता है। डाक विभाग घर पर बैंकिंग के लिए शुल्क लेगा-
डाक विभाग का इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक घर पर बैंकिंग सुविधाओं के लिए शुल्क वसूलेगा। इसके तहत विभिन्न प्रकार की सेवाओं के लिए प्रति सेवा 20 रुपए और जीएसटी वसूलेगा।
एटीएम से पैसा निकालने के लिए आपको ज्यादा खर्च करना पड़ेगा। एटीएम इंटरचेंज फीस 15 रुपए की जगह 17 रुपए हो जाएगी। आईसीआईसीआई बैंक की सेवा महंगी-
एक लाख रुपए से ज्यादा की निकासी पर अब शुल्क देना होगा। निजी क्षेत्र का यह बैंक होम ब्रांच से महीने में एक लाख निकासी के बाद प्रति लेनदेन न्यूनतम 150 रुपए का शुल्क लेगा।
शेयर बाजार और उससे जुड़े निवेश के लिए डीमैट अकाउंट है, तो केवाइसी में वार्षिकआय की जानकारी देनी होगी।