डिजिटल रुपया को अभी चार प्रमुख बैंकों के ऑफिशियल ऐप या वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। हालांकि अभी तक इस बात की कोई सटीक जानकारी नहीं दी गई है कि क्या ये बैंक अपने मौजूदा ऐप से डिजिटल रुपया खरीदने की अनुमति देंगे, या फिर केवल डिजिटल रुपए को खरीदने व संभालने के लिए कोई नया ऐप जारी करेंगे। वहीं डिजिटल रुपए के लिए किसी बैंक अकाउंट की आवश्यकता नहीं होती है।
हां, इसे भी पैसे भेजने और क्रिप्टोकरंसी भेजने की तरह किसी मित्र या परिवार के सदस्यों को भेजा जा सकता है। डिजिटल रुपए को उसी तरह स्टोर किया जा सकता है जैसे आप पेटीएम वॉलेट में पैसे जमा करते हैं, जिसका यूज सभी प्रकार के लेनदेन के लिए किया जा सकता है।
डिजिटल रुपया क्रिप्टोकरेंसी से अलग है। क्रिप्टोकरेंसी को भारत में मान्यता नहीं दी गई है, लेकिन इसको भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) खुद जारी करेगा और खुद RBI ही रिडीम करेगा। क्रिप्टोकरेंसी में फ्रांड होने की संभावना अधिक है, लेकिन डिजिटल रुपया पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा।