यहां मिल रहा है सबसे सस्ता पेट्रोल
देश में सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में 91.45 रुपए प्रति लीटर और डीजल 85.83 रुपए प्रति लीटर है। जबकि, देश में सबसे महंगा पेट्रोल महाराष्ट्र के परभणी में 123.47 रुपए प्रति लीटर में बिक रहा है। वहीं, आंध्र प्रदेश के चित्तूर में डीजल 107.68 रुपये प्रति लीटर है।
PNB ने चेक रिटर्न फीस, लोन पर ब्याज, लॉकर रेट सहित किया ये बदलाव, जानिए नए नियम
इन राज्यों में पेट्रोल 100 के पार
देश में पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमत 100 रुपए के पार जा चुकी है। कई शहरों पेट्रोल शतक लगा चुका था। बीते कुछ दिनों में हुई बढ़ोतरी के बाद डीजल भी 100 के पार जा पहुंचा है। मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए से ऊपर चल रहा है। सबसे महंगा पेट्रोल मुंबई में बिक रहा है।
दिल्ली में पेट्रोल 105.41 रुपए और डीजल 96.67 रुपए प्रति लीटर
मुंबई में पेट्रोल 120.51 रुपए और डीजल 104.77 रुपए प्रति लीटर
कोलकाता में पेट्रोल 115.12 रुपए और डीजल 99.83 रुपए पति लीटर
चेन्नई में पेट्रोल 110.85 रुपए और डीजल 100.94 रुपए पति लीट
नोएडा में पेट्रोल 110.47 रुपए और डीजल 97.03 रुपए प्रति लीटर
गुरुग्राम में पेट्रोल 110.61 रुपए और डीजल 105.86 रुपए प्रति लीटर
लखनऊ में पेट्रोल 105.25 रुपए और डीजल 96.83 रुपए प्रति लीटर
चंडीगढ़ में पेट्रोल 104.74 रुपए और डीजल 90.83 रुपए प्रति लीटर
पटना में पेट्रोल 116.23 रुपए और डीजल 101.06 रुपए प्रति लीटर
पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 91.45 रुपये और डीजल 85.83 रुपए प्रति लीटर
जयपुर में पेट्रोल 118.13 रुपए और डीजली 101.01 रुपए प्रति लीटर
हर रोज सुबह 6 बजे तय होते हैं रेट
सभी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों IOC, BPCL और HPCL के पेट्रोल-डीजल की कीमत हर दिन घटती-बढ़ती रहती हैं। पेट्रोल-डीजल का नया दाम रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट होता है। सुबह छह बजे से नई दरें लागू हो जाती हैं। जिसमें एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़कर पेट्रोल डीजल का दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
ओला, उबर को सरकार की चेतावनी, कंज्यूमर कंप्लेन का हो समाधान, वर्ना होगी कार्रवाई
ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम
आप घर बैठे SMS के जरिए ही अपने नजदीकी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल की कीमत का पता लगा सकते है। इंडियन ऑयल के कस्टमर अपने मोबाइल से RSP के साथ शहर का कोड डालकर 9224992249 पर मैसेज भेजना होगा। इसी प्रकार BPCL के ग्राहक अपने मोबाइल से RSP टाइप कर 9223112222 SMS भेज सकते हैं। HPCL के ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122 लिखकर SMS भेज सकते हैं।