जानिए महानगरों के लेटेस्ट भाव (Know the latest prices of petrol and diesel in metros)
महानगरों में तेल के कीमतों की बात करे तो आज दिल्ली में (Petrol Diesel Price in Delhi) पेट्रोल का दाम 103.97 रुपए जबकि डीजल 86.67 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं मुंबई (Petrol Diesel Price in Mumbai) की बात करें तो यहां पेट्रोल की कीमत 109.98 रुपए व डीजल की कीमत 94.14 रुपए प्रति लीटर है। चेन्नई (Petrol Diesel Price in Chennai) में पेट्रोल 101.40 रुपए प्रति लीटर है और डीजल 91.42 रुपए प्रति लीटर में बिक रहा है। कोलकाता (Petrol Diesel Price in Kolkata) में पेट्रोल 104.67 रुपए प्रति लीटर है और डीजल 89.79 रुपए प्रति लीटर है।
शहर का नाम पेट्रोल रुपए/लीटर डीजल रुपए/लीटर
दिल्ली में पेट्रोल 103.97 रुपए और डीजल 86.67 रुपए प्रति लीटर
मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपए और डीजल 94.14 रुपए प्रति लीटर
कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपए और डीजल 89.79 रुपए पति लीटर
चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपए और डीजल 91.42 रुपए पति लीटर
भोपाल में पेट्रोल 107.23 रुपए और डीजल 90.87 रुपए प्रति लीटर
हैदराबाद में पेट्रोल 108.20 रुपए और डीजल 94.62 रुपए प्रति लीटर
बैंगलुरू में पेट्रोल 100.58 रुपए और डीजल 85.01 रुपए प्रति लीटर
लखनऊ में पेट्रोल 95.28 रुपए और डीजल 86.80 रुपए पति लीटर
जयपुर में पेट्रोल 107.04 रुपए और डीजल 90.69 रुपए पति लीटर
Aadhaar Card : UIDAI ये सर्विस दे रहा है बिल्कुल फ्री, पैसे मांगने पर यहां करें शिकायत
इन शहरों में 100 रुपए के पार है पेट्रोल
अब तक कई शहरों में पेट्रोल का दाम 100 रुपए प्रति लीटर के पार जा चुका है। सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल राजस्थान के श्रीगंगानगर में है। रत्नागिरी, प्रभनीद, औरंगाबाद, जैसलमेर, गंगानगर, लेह, बंसवाड़ा, इंदौर, जयपुर, दिल्ली, गुजरात, कोलकाता, पटना, चेन्नई, भोपाल, ग्वालियर, गुंटुर, ककिनाडा, चिकमंगलुर, शिवमोग्गा और लेह भी शामिल है। इसके अलावा महानगरों में मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु में पेट्रोल पहले ही 100 रुपए प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर चुका है।
Masked Aadhaar Card : क्या है मास्क्ड आधार कार्ड, जानिए इसके फायदे, ऐसे करें डाउनलोड
हर रोज सुबह 6 बजे तय होते हैं रेट
सभी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों IOC, BPCL और HPCL के पेट्रोल-डीजल की कीमत हर दिन घटती-बढ़ती रहती हैं। पेट्रोल-डीजल का नया दाम रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट होता है। सुबह छह बजे से नई दरें लागू हो जाती हैं। जिसमें एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़कर पेट्रोल डीजल का दाम लगभग दोगुना हो जाता है।