नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे (NWR) की तरह अब नॉर्दर्न रेलवे की ओर से लोकल यात्रियों को बड़ी राहत देने का निर्णय लिया गया है।
ये भी पढ़ें: Just Dial का नियंत्रण रिलायंस रिटेल वेंचर्स के हाथों में, करीब 41 फीसदी की हिस्सेदारी
तीन सितंबर से शुरू की जाएगी सेवा
नॉर्दन रेलवे में कोरोना के कारण बंद पड़ी मासिक पास सेवा (Monthly Season Ticket) को दोबारा से शुरू किया जा रहा है। नॉर्दन रेलवे की ओर से इस सेवा को तीन सितंबर से शुरू किया जा रहा है। इसका लाखों यात्रियों को बड़ा लाभ मिल सकेगा। इस संबंध में रेलवे की ओर से सर्कुलर (Circular) जारी करा गया है। इससे संबंधित 56 ट्रेनों की सूची जारी की गई है।
वहीं दक्षिणी रेलवे ने तत्काल प्रभाव से उपनगरीय ट्रेनों में यात्रा करने वाले लोगों के लिए कोरोना प्रतिबंधों में और ढील देने का ऐलान किया है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में छात्र समेत सभी श्रेणी की यात्रा करने वाले लोगों को हर प्रकार के टिकट जारी किए जाएंगे।