वहीं बीते ही दिन उद्योगपति मुकेश अंबानी ने लंबी छलांग लगाते हुए फिर से अमीरों की लिस्ट में 10वें स्थान पर पहुंचे थे, जो अभी 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं। जिनकी वर्तमान में 82.6 बिलियन डॉलर नेटवर्थ है।
फोर्ब्स की लिस्ट के अनुसार दुनिया के टॉप-10 अमीर
फोर्ब्स की रियलटाइम बिलियनेयर्स लिस्ट के अनुसार फ्रांस के कारोबारी बर्नार्ड आरनॉल्ट इस समय 211.0 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में पहले नंबर पर बने हैं। टेस्ला, स्पेसएक्स और ट्विटर के मालिक एलन मस्क 195.3 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ दूसरे नंबर पर, अमेजन के जेफ बेजोस (121.4 बिलियन डॉलर) तीसरे, लैरी एलिसन (111.6 बिलियन डॉलर) के साथ चौथे, दिग्गज निवेशक वॉरेन बफेट (106.9 बिलियन डॉलर के नेटवर्थ के साथ पांचवें नंबर पर है।
माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स 105.3 बिलियन डॉलर के नेटवर्थ के साथ छठे, कार्लोस स्लिम (87.5 बिलियन डॉलर) के साथ सातवें नंबर, स्टीव बाल्मर 84.5 बिलियन डॉलर के साथ आठवें, मुकेश अंबानी 82.6 बिलियन डॉलर के साथ नौवें और स्टीव बाल्मर 82.6 बिलियन डॉलर के नेटवर्थ के साथ दसवें नंबर पर हैं।
मूडीज ने शुक्रवार यानी आज बयान जारी करते हुए Adani Green Energy Limited, Adani Green Energy Restricted Group, Adani Transmission Step-One Limited, और Adani Electricity Mumbai Limited के क्रेडिट आउटलुक को स्टेबल से निगेटिव कर दिया है। क्रेडिट आउटलुक को स्टेबल से नेगेटिव करने की वजह बताते हुए Moody’s ने कहा कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद ग्रुप की कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन में भारी गिरावट आई है।