scriptफिजिकल आईडेंटिटी से जुड़ी डिवाईसेज और सर्विसेज की डिमांड बढ़ी | Market related to physical identity seeks growth rapidly | Patrika News
कारोबार

फिजिकल आईडेंटिटी से जुड़ी डिवाईसेज और सर्विसेज की डिमांड बढ़ी

इन सर्विसेज और डिवाईसेज का सबसे ज्यादा उपयोग रिटेल सेक्टर, हेल्थकेयर, गवर्नमेंट ऑफिसेज, डिफेंस, टेलीकॉम तथा दूसरी कई इंडस्ट्रीज में हो रहा है।

May 03, 2021 / 06:21 pm

सुनील शर्मा

CCTV camera

CCTV camera in barmer

नई दिल्ली। पूरे विश्व में फिजिकल आईडेंटिटी से जुड़ी डिवाईसेज का मार्केट दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। फिजिकल आईडेंटिटी एंड एक्सेस मैनेजमेंट पर जारी एक मार्केट रिव्यू में फिजिकल आईडेंटिटी से जुड़ी डिवाईसेज, उनसे जुड़ी सर्विसेज तथा मार्केट पर एक एनालिसिस किया गया। इस रिव्यू में सामने आया कि पूरे विश्व में इन इलेक्ट्रॉनिक डिवाईसेज का मार्केट बढ़ता जा रहा है। इसके साथ ही जो कंपनियां इन डिवाईसेज से जुड़ी सर्विसेज जैसे सॉफ्टवेयर, प्रोग्राम या अन्य चीजें उपलब्ध करवा रही हैं, उनकी डिमांड बढ़ती जा रही है।
यह भी पढ़ें

कोविड 19 की दूसरी लहर का प्रकोप, सरकार ने जीएसटी टैक्सपेयर्स को दीं कई राहतें

इस समय जिन देशों में इन डिवाइसेज और सर्विसेज की सबसे ज्यादा डिमांड है, उनमें यूरोप, चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, अमरीका और भारत मुख्य हैं। फिलहाल जो कंपनियां इस समय मार्केट में टॉप पर हैं उनमें आईबीएम, ओरेकल, अमेजन वेब सर्विसेज (AWS), विप्रो तथा माइक्रो फोकस प्रमुख हैं। इस सेक्टर में बढ़ती ग्रोथ को देखते हुए कुछ नए प्लेयर भी मैदान में आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें

Bank Holiday : जानिए मई के महीने में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक

इन सर्विसेज और डिवाईसेज का सबसे ज्यादा उपयोग रिटेल सेक्टर, हेल्थकेयर, गवर्नमेंट ऑफिसेज, डिफेंस, टेलीकॉम तथा दूसरी कई इंडस्ट्रीज में हो रहा है। सरकारें इसका उपयोग हाईवे पर होने वाले एक्सीडेंट्स तथा पब्लिक प्लेस पर होने वाले उपद्रवों के पीछे छिपे लोगों की पहचान करने के लिए कर रही हैं।

Hindi News / Business / फिजिकल आईडेंटिटी से जुड़ी डिवाईसेज और सर्विसेज की डिमांड बढ़ी

ट्रेंडिंग वीडियो