कहां से होती है कमाई बाबा रामदेव के कारोबार को टक्कर देने के लिए बाबा राम रहीम ने भी MSG प्रोडक्स बाजार में उतारा MSG ने फर्स्ट फेस में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर में 150 स्टोर खोले हैं। कंपनी के प्रोडक्ट में दाल और अनाज की 41 वरायटी, चाय की 4 वरायटी, चावल, खिचड़ी, 5 वरायटी की शकर, 3 टाइप का नमक, आटा, देसी घी, मसाले, अचार,जेम, शहद, मिनरल वाटर, और नूडल्स शामिल हैं।
इलेक्ट्रॉनिक्स और फर्नीचर भी बेचता है ये बाबा
– खाने -पीने की चीजों के अलावा MSG इलेक्ट्रॉनिक और फर्नीचर प्रोडेक्ट भी बनाती है।
-बाबा राम रहीम खुद इस कंपनी और प्रोडक्ट का ब्रांड अम्बेस्डर है।
-MSG के इन प्रोडक्ट का डेरा समर्थकों की तरफ से भी जोर शोर से प्रचार किया जा रहा है।
राम रहीम के कमाई के अन्य स्रोत
– हरियाणा के सिरसा में करीब 700 एकड़ की एग्रीकल्चर
– राजस्थान के गंगानगर में 175 बेड का हॉस्पिटल
– गैस स्टेशन और एक मार्केट कॉम्प्लेक्स
– पूरी दुनिया में करीब 250 आश्रम
– देश- विदेश में म्यूजिक कन्सर्ट से कमाई
फिल्मों से कमाई
राम रहीम पांच फिल्म भी बना चुका है जिनसे भी करोड़ों की कमाई की है। इन पांच फिल्मों में करीब 92 करोड़ की लागत लगी थी।