ये भी पढ़े:- आज पद छोड़ दूंगा, शक्तिकांत दास ने किया पोस्ट, पीएम मोदी और वित्त मंत्री को कहा धन्यवाद Mobikwik IPO को जबरदस्त प्रतिक्रिया (IPO)
डिजिटल पेमेंट क्षेत्र की दिग्गज कंपनी Mobikwik का आईपीओ निवेशकों के बीच सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र बना। इसे कुल 21.67 गुना सब्सक्राइब किया गया। रिटेल निवेशकों ने इस पर 68.88 गुना बोली लगाई। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने इसे 89% सब्सक्राइब किया।हाई नेटवर्थ इनवेस्टर्स (HNI) ने 31.75 गुना तक बोलियां लगाईं। Mobikwik का आईपीओ 120 गुना तक सब्सक्राइब हुआ और इसे कुल 39,542 करोड़ रुपए की बोलियां मिलीं। 279 रुपये के ऊपरी प्राइस बैंड के हिसाब से इसका मूल्यांकन 2,167 करोड़ रुपये है।
Vishal Mega Mart IPO ने भी दिखाया दम
फैशन और रिटेल क्षेत्र की प्रमुख कंपनी Vishal Mega Mart के आईपीओ को भी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। इसे दो दिनों के भीतर 1.63 गुना सब्सक्राइब किया गया। रिटेल निवेशकों ने 1.23 गुना सब्सक्रिप्शन दर्ज किया। HNI निवेशकों ने 4.05 गुना बोली लगाई। यह आईपीओ (IPO) 27.3 गुना सब्सक्राइब हुआ और कुल बोलियां 1.6 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गईं। 8,000 करोड़ रुपये का यह आईपीओ कंपनी के प्रवर्तक समायत सर्विसेज द्वारा पूरी तरह से बिक्री पेशकश था।
कंपनी की खासियतें
640 स्टोरों का मजबूत नेटवर्क। मध्यम और कम आय वर्ग के ग्राहकों पर मुख्य फोकस। 78 रुपये के ऊपरी प्राइस बैंड के हिसाब से कंपनी का मूल्यांकन 35,168 करोड़ रुपये। Sai Life का IPO भी चर्चा में
फार्मा सेक्टर की कंपनी Sai Life ने भी निवेशकों को आकर्षित किया। इस आईपीओ को 10 गुना तक सब्सक्राइब किया गया और इसे कुल 22,000 करोड़ रुपये की बोलियां मिलीं। इस आईपीओ में 950 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और शेष सेकंडरी बिक्री शामिल थी। 3,043 करोड़ रुपये का यह आईपीओ कंपनी के विस्तार और कर्ज चुकाने के उद्देश्य से लाया गया।
IPO बाजार में सुधार और निवेशकों की रुचि
सितंबर में निफ्टी 50 में 10% की गिरावट के बावजूद IPO बाजार में उत्साह बना रहा। नवंबर में बाजार में तेजी के बाद से आईपीओ बाजार में नई जान आ गई है। निफ्टी 50 अपने निचले स्तर से 6% बढ़ा है, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में क्रमशः 8.5% और 10.3% की वृद्धि हुई है। विश्लेषकों का मानना है कि इन आईपीओ की सफलता ने बाजार में नई कंपनियों के प्रवेश का रास्ता खोल दिया है।
IPO बाजार में बदलाव की उम्मीद
हाल ही में कमजोर प्रदर्शन वाले आईपीओ, जैसे स्विगी, ह्युंडै मोटर इंडिया और एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर को मिली ठंडी प्रतिक्रिया के बाद Vishal Mega Mart, Mobikwik और Sai Life Sciences ने बाजार में सकारात्मक धारणा को बढ़ावा दिया है। ये भी पढ़े:- ट्रंप की इस योजना से गिर सकती है सोने की चमक, cryptocurrency बन सकती है मजबूत विकल्प निवेशकों की सफलता
इन तीनों आईपीओ ने कुल 2.2 लाख करोड़ रुपये की बोलियां जुटाई हैं और 11,600 करोड़ रुपये से अधिक का फंड हासिल किया है।
IPO में रौनक
आईपीओ बाजार की यह रौनक दिखाती है कि निवेशकों का भरोसा फिर से लौट रहा है। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) का बढ़ता निवेश और सेकंडरी बाजार की मजबूती भी इस बदलाव में सहायक रही है। आने वाले समय में भी आईपीओ बाजार से ऐसे ही सकारात्मक संकेतों की उम्मीद की जा रही है।