अब पता लगेगा स्विस बैंक खातों से किसका कितना पैसा जमा, कितनी संपत्ति बनाई, स्विस सरकार देगी लिस्ट
जहां का अनुभव नहीं, वहां चाहते हैं मौकेनौकरी तलाश रहे 51 प्रतिशत लोग ऐसे उद्योगों में मौका चाहते हैं, जिनमें उन्हें काम का कोई अनुभव नहीं है। तीन में से एक (33 फीसदी) व्यक्ति को तुरंत ऐसी नई नौकरी की तलाश है, जहां वह ज्यादा उपयोगी काम कर सकें। वहीं 55 प्रतिशत ने कहा कि वे नौकरी के लिए आवेदन करते समय सबसे ज्यादा महत्व वेतन को देते हैं।
Zomato ने Grocery डिलीवरी सर्विस को बंद करने का लिया निर्णय, बताया ये कारण
विकास के लिए कौशल जरूरी45 फीसदी पेशेवरों ने तकनीकी व डिजिटल कौशल को तथा 38 फीसदी ने मार्केटिंग को कॅरियर के लिए महत्वपूर्ण माना। 49 फीसदी प्रोफेशनल नौकरी के लिए उन अवसरों को ज्यादा महत्व देते हैं, जिनसे उन्हें सीखने और खुद का विकास करने में मदद मिले। 47 फीसदी प्रोफेशनल्स के लिए सुरक्षित कार्यस्थल पर काम महत्वपूर्ण है। इसी तरह 75 फीसदी का मानना है कि उनका मौजूदा कौशल पांच साल में पुराना हो जाएगा।