अगर आपकी आधार पर लगी फोटो पुरानी हो चुकी है या आप इसे बदलना चाहते हैं, तो आप इसे आसानी बदल सकते हैं। आधार नंबर को जारी करने और उसका प्रबंधन करने की पूरी जिम्मेदारी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) को सौंपी गई है।
ये भी पढ़ें: Bank Holidays: आज ही निबटा लें बैंक के जरूरी काम, लगातार 4 दिन रहेंगे बंद
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने नाम, मोबाइल नंबर, जन्म की तारीख, ई मेल एड्रेस और फोटोग्राफ में बदलाव को लेकर सिर्फ ऑफलाइन सुविधा दी है। यह ऑनलाइन और पोस्ट के जरिए संभव नहीं है। आसान शब्दों में कहें तो फोटो केवल तभी बदल सकती है जब कोई व्यक्ति नामांकन केंद्र पर जा रहा हो। फोटो में बदलाव लाने के लिए आपको अपने नजदीकी एनरोलमेंट सेंटर जाना होगा या फिर आप पोस्ट ऑफिस में जाकर ये काम कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Investment Tips : हाइब्रिड फंड्स में करेंगे निवेश तो कम जोखिम में मिलेगा ज्यादा रिटर्न
आधार कार्ड पर फोटो बदलने का तरीका
– सबसे पहले आप UIDAI की वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं। यहां से आधार नामांकन फॉर्म डाउनलोड करना होगा।
– इस नामांकन फॉर्म को भरकर, इसे निकटतम आधार नामांकन केंद्र पर जमा कराना होगा।
– इसके बाद आधार नामांकन केंद्र पर कर्मी आपकी बायोमेट्रिक जानकारी हासिल करेगा।
– इसके बाद नामांकन केंद्र का कर्मचारी आपका फोटो लेगा।
– नामांकन केंद्र पर कर्मचारी शुल्क के अनुसार 25 रुपये के साथ जीएसटी लेकर आपके आधार कार्ड में फोटो को बदल देगा।
– फोटो बदलने के बाद नामांकन केंद्र का कर्मचारी आपको यूआरएन (URN) के साथ एक स्लिप भी देगा।
– आप इस URN का उपयोग कर यह जांच सकते हैं कि आपके आधार कार्ड की फोटो बदल गई है या नहीं।
– आधार कार्ड फोटो के बदल जाने के बाद, नए फोटो के साथ एक अपडेटेड आधार कार्ड को यूआईडीएआई की वेबसाइट से डाउनलोड करा जा सकता है।