जनधन खाता को आधार कार्ड से लिंक करवाना जरूरी
सरकार की तरफ से जनधन बैंक खाताधारकों को कई सुविधाएं दी जा रही है। जनधन खाता जीरो बैलेंस बचत खाता होता है। इसके अलावा इसमें ओवरड्राफ्ट और रूपे कार्ड समेत कई खास सुविधाएं मिलती हैं। इनमें खाताधरकों को बीमा कवर भी मिलता है। जनधन खाता में खाताधारक के अपने आधार कार्ड से लिंक करवाना बहुत जरूरी है। ऐसा नहीं करवाने पर कई सुविधाओं को रोक दिया जाता है।
Aadhaar Card : शादी के बाद आधार में ऐसे बदले सरनेम, इन दस्तावेज की पड़ेगी जरूरत
मिलेगा 1.3 लाख का फायदा
जनधन खाताधारक को रूपे डेबिट कार्ड दिया जाता है। जिसमें 1 लाख रु का दुर्घटना बीमा कवर होता है। इसके अलवा जनधन बैंक खाताधारक को 30 हजार रुपए का एक्सीडेंटल डेथ इंश्योरेंस कवर भी दिया जाता है। अगर आपका जनधन खाता आधार से लिंक नहीं है तो आपको इन योजनाओं का लाभ नहीं मिल सकता। इन सभी सुविधाओं का फायदा उठाने के लिए जनधन खाते को आधार को तुरंत लिंक करवाए।
आधार कार्ड के जरिए करें ई-पैन कार्ड के लिए आवेदन, जानें इसका आसान प्रोसेस
ऐसे कराएं आधार कार्ड और जनधन खाते को लिंक
— सबसे पहले उस बैंक में जाएं जहां आपको खाता लिंक कराना है।
— बैंक जाते समय आधार कार्ड की फोटो कॉपी भी जरूर लेकर जाएं।
— दोनों को लिंक करने के लिए एक फॉर्म फिल करना होगा।
— बैंक आपके आधार कार्ड और जनधन खाते को लिंक कर देगा।
इसके अलावा मोबाइल SMS के जरिए भी लिंक कर सकते हैं। इसके लिए आपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से SMS भेजें। मैसेज बॉक्स में जाकर UIDआधार नंबरअकाउंट नंबर लिखकर 567676 नंबर पर सेंड कर दें। इसके बाद आपका आधार और जनधन खाता लिंक हो जाएगा। इसके आलावा आप बैंक ATM से भी दोनों को लिंक कर सकते हैं।