scriptAadhaar Card : शादी के बाद आधार में ऐसे बदले सरनेम, इन दस्तावेज की पड़ेगी जरूरत | how to change your surname in aadhaar card after marriage | Patrika News
कारोबार

Aadhaar Card : शादी के बाद आधार में ऐसे बदले सरनेम, इन दस्तावेज की पड़ेगी जरूरत

आधार कार्ड को अपडेट रखना बहुत जरूरी होता है। आधार में जरा सी गलती के लिए महत्वपूर्ण काम अटक जाते है। अक्सर देखा जाता है कि शादी के बाद बहुत ही महिला आधार में पति का सरनेम नहीं जुड़वाती है। ऐसे में उनको कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शादी के बाद ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से अपने आधार कार्ड में सरनेम बदलवा सकते है।

Apr 29, 2022 / 03:14 pm

Shaitan Prajapat

Aadhaar Card

Aadhaar Card

Aadhaar Card : अपने देश में रहने वालों के लिए आधार कार्ड बहुत जरूरी हो गया हो गया है। आधार के बिना आज कोई भी काम नहीं किया जा सकता है। आधार कार्ड में हमारा नाम, एड्रेस, मोबाइल नंबर, लिंग, डेट ऑफ बर्थ आदि बहुत से जानकारी दर्ज होती है। आधार बनवाते वक्त बायोमेट्रिक जानकारी जैसे हमारे उंगलियों के निशान और आंखों के रेटिना के जानकारी दर्ज की जाती है। इसलिए आधार में नाम, पता, उम्र और जन्मतिथि सहित सभी जानकारी को अपडेट रखना चाहिए। कुछ लोग शादी में आधार में अपना सरनेम नहीं बदलवाते जिसके कारण बादल में उनको परेशानी का सामना करना पड़ता है। अगर आप भी आधार में सरनेम बदलवाना चाहते है तो नीचे बताए स्टेप को फॉलोकर अपना आधार कार्ड अपडेट कर सकते है।

हलफनामा जरूरी
शादी के बाद कोई महिला अपने पति का सरनेम अपने आधार कार्ड में जोड़ना चाहती है, तो इसके लिए उन्हें कोर्ट में एक हलफनामा दायर करना होगा। हलफनामा में बताना होगा कि वो किस कारण की वजह से ऐसा करवा रही हैं और इसके बाद मंजूरी मिलते ही आप ऐसा कर सकते हैं। शादी के बाद ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से अपने आधार कार्ड में सरनेम बदलवा सकते है।

यह भी पढ़ें

PAN Card : आधार कार्ड के जरिए करें ई-पैन कार्ड के लिए आवेदन, जानें इसका आसान प्रोसेस




ऐसे करें ऑनलाइन में बदलाव-
— सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर क्लिक करें।
— होमपेज पर आधार अपडेट पर जाकर अपना आधार नंबर दर्ज करें।
— इसके बाद आपको नाम चेज करने का ऑप्शन दिखेगा। यहां आप सरनेम चेंज करें।
— आधार में नाम बदलने के बाद कोर्ट द्वारा जारी किया गया हलफनामा और मैरेज सर्टिफिकेट भी अपलोड करें।
— इसके बाद OTP Send ऑप्शन पर क्लिक करें।
— अब आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी मिलेगा।
— ओटीपी दर्ज करने के बाद फॉर्म सब्मिट करें।
— इस प्रकार से आपके आधार में सरनेम चेंज हो जाएगा।

यह भी पढ़ें

Aadhaar Card : 4 प्रकार के होते हैं आधार कार्ड, हर कार्ड के होते हैं अलग फीचर्स




ऑफलाइन बदलवाएं सरनेम
— सबसे पहले आप आधार कार्ड का अपॉइंटमेंट लें। इसके बाद आधार केंद्र जाएं।
— आप वहां सरनेम चेंज करने के लिए फॉर्म भरे।
— इसके बाद कोर्ट द्वारा जारी किया गया हलफनामा और मैरेज सर्टिफिकेट की कॉपी जमा करें।
— अब आपको 50 रुपए का भुगतान करना होगा।
— इसके बाद 5 से 10 दिनों में आपके आधार में सरनेम बदल दिया जाएगा।

Hindi News / Business / Aadhaar Card : शादी के बाद आधार में ऐसे बदले सरनेम, इन दस्तावेज की पड़ेगी जरूरत

ट्रेंडिंग वीडियो