हलफनामा जरूरी
शादी के बाद कोई महिला अपने पति का सरनेम अपने आधार कार्ड में जोड़ना चाहती है, तो इसके लिए उन्हें कोर्ट में एक हलफनामा दायर करना होगा। हलफनामा में बताना होगा कि वो किस कारण की वजह से ऐसा करवा रही हैं और इसके बाद मंजूरी मिलते ही आप ऐसा कर सकते हैं। शादी के बाद ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से अपने आधार कार्ड में सरनेम बदलवा सकते है।
PAN Card : आधार कार्ड के जरिए करें ई-पैन कार्ड के लिए आवेदन, जानें इसका आसान प्रोसेस
ऐसे करें ऑनलाइन में बदलाव-
— सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर क्लिक करें।
— होमपेज पर आधार अपडेट पर जाकर अपना आधार नंबर दर्ज करें।
— इसके बाद आपको नाम चेज करने का ऑप्शन दिखेगा। यहां आप सरनेम चेंज करें।
— आधार में नाम बदलने के बाद कोर्ट द्वारा जारी किया गया हलफनामा और मैरेज सर्टिफिकेट भी अपलोड करें।
— इसके बाद OTP Send ऑप्शन पर क्लिक करें।
— अब आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी मिलेगा।
— ओटीपी दर्ज करने के बाद फॉर्म सब्मिट करें।
— इस प्रकार से आपके आधार में सरनेम चेंज हो जाएगा।
Aadhaar Card : 4 प्रकार के होते हैं आधार कार्ड, हर कार्ड के होते हैं अलग फीचर्स
ऑफलाइन बदलवाएं सरनेम
— सबसे पहले आप आधार कार्ड का अपॉइंटमेंट लें। इसके बाद आधार केंद्र जाएं।
— आप वहां सरनेम चेंज करने के लिए फॉर्म भरे।
— इसके बाद कोर्ट द्वारा जारी किया गया हलफनामा और मैरेज सर्टिफिकेट की कॉपी जमा करें।
— अब आपको 50 रुपए का भुगतान करना होगा।
— इसके बाद 5 से 10 दिनों में आपके आधार में सरनेम बदल दिया जाएगा।