ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से कर सकते हैं अपडेट
अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से अपडेट किया जा सकता है। अगर किसी को अपने आधार कार्ड में अपना नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी अपडेट करना है तो दोनों तरीके से कर सकते है। यूआईडीएआई (UIDAI) ने आधार अपडेट करने की प्रक्रिया को पहले से ज्यादा आसान बना दिया है।
सावधान! Aadhaar Card का गलत इस्तेमाल पड़ेगा महंगा, UIDAI लगा सकता है 1 करोड़ तक का जुर्माना
दो बार नाम अपडेट:—
यूआईडीएआई के ऑफिस मेमोरैंडम के अनुसार, कोई भी अपने आधार कार्ड में सिर्फ दो बार अपने नाम (Name) को अपडेट कर सकता है। आधार कार्ड धारक अपना नाम अपडेट कराने के लिए आधार सेंटर जा सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन के माध्यम से भी नाम अपडेट कर सकते है।
Aadhaar Card Update: आधार का ऑनलाइन वेरिफिकेशन हुआ आसान, घर बैठे ऐसे करें सत्यापन
Aadhaar Card Update: बैंक धोखाधड़ी को रोकने के लिए अपने आधार कार्ड को ऐसे लॉक, अनलॉक करें
एक बार जन्मतिथि और जेंडर:—
अगर आप अपने आधार कार्ड में जन्मतिथि और जेंडर में बदलाव करना चाहते है। तो यूआईडीएआई के ऑफिस मेमोरैंडम के अनुसार, आधार धारक अपने पूरे जीवनकाल में जन्म तिथि (Date Of Birth) और ‘लिंग’ (Gender) को सिर्फ एक बार अपडेट करा सकते हैं।
Masked Aadhaar Card : क्या है मास्क्ड आधार कार्ड, जानिए इसके फायदे, ऐसे करें डाउनलोड
कौन से डॉक्यूमेंट आते हैं काम:—
UIDAI की वेबसाइट के अनुसार, नाम के मामले में यूजर को पहचान के प्रमाण (POI) दस्तावेजों की एक स्कैन कॉपी जमा करनी होगी। जिसमें पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड आदि शामिल हैं। पते के मामले में पते के प्रमाण के दस्तावेज (POA) जैसे बैंक स्टेटमेंट/पासबुक, राशन कार्ड, पानी का बिल आदि। हालांकि, जेंडर अपडेट करने के मामले में किसी दस्तावेज की जरूरत नहीं है।