Budget 2019: साल के अंत में 3 खरब डॉलर हो जाएगी देश की अर्थव्यवस्था संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( Nirmala Sitharaman ) ने बताया कि 2 अक्टूबर 2014 के बाद से अब तक देश में 9.6 करोड़ शौचालयों का निर्माण किया गया है। देश के 5.6 लाख गांव आज खुले में शौच से मुक्त घोषित हो चुके हैं। स्वच्छ भारत अभियान के विस्तार के लिए हमारी सरकार पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। 2014 से पहले खुले में शौच जाना देश के लिए एक बड़ी समस्या बन चुका था जिसे अब तेजी से समाप्त किया जा रहा है।
मिडिल क्लास, किसान या रोजगार, आज ‘सीता’ करेंगी बेड़ापार! आपको बता दें कि सरकार गांव-गांव तक मुफ्त शौचालयों का निर्माण करवाने के लिए करोड़ों रुपयों का बजट लेकर चल रही है जिससे गांवों को खुले में शौच जाने से रोका जा सके साथ ही उनकी इस आदत को भी बदला जा सके। सरकार को अपने इस लक्ष्य को पूरा करने में कामयाबी भी मिल रही है और इसी की वजह से अब गांव को बीमारियों से मुक्त रखा जा रहा है।