scriptGold Silver Price Today : 9000 रुपए सस्ता हुआ सोना, 2 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा गोल्ड | Gold Silver Price Today, Gold reached a low of 2 months | Patrika News
कारोबार

Gold Silver Price Today : 9000 रुपए सस्ता हुआ सोना, 2 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा गोल्ड

सोना अपने उच्चतम भाव से 9000 रुपए प्रति 10 ग्राम से भी ज्यादा सस्ता हो बिक रहा है। औसत कीमतों की बात करें तो सोना अभी भी 2 महीने के निचले स्तर पर है।

Jun 25, 2021 / 09:38 am

Shaitan Prajapat

gold

gold

नई दिल्ली। यदि आप सोना खरीदने का प्लान बना रहे है तो आपके लिए यह बहुत अच्छी खबर है। सोने की कीमत में पिछले कई दिनों से लगातार गिरावट दर्ज की है। शुक्रवार को 10 ग्राम सोना 47,000 रुपए प्रति बिक रहा है। सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में नरमी देखी गई। चांदी 125 रुपये प्रति किलो सस्ती हुई है। चांदी 67,900 रुपए प्रति किलो बिक रही है। इससे पहले बुधवार को चांदी 67991 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।

 

यह भी पढ़ें

Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज राहत, जानिए आपके शहर में कितनी है कीमत

सोने में गिरावट जारी
राजधानी दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 93 रुपये की गिरावट के साथ 46,283 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। सोने की डिमांड कम होने से वाराणसी सर्राफा बाजार में भाव गिर गए हैं। वहीं चांदी की कीमत में स्थिरता देखने को मिली। 25 जून को 24 कैरेट सोने की कीमत 90 रुपए प्रति दस ग्राम तक गिर गई। चांदी 67900 पर रही। महामारी कोरोना वायरस के घटते मामलों के चलते निवेशकों की धारणा में सुधार और वो थोड़ा बिखरे को देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें

यह भी पढ़ें
— SBI और HDFC ग्राहक सावधान, 30 जून तक पैन-आधार लिंक नहीं किया तो होगी परेशानी


9000 रुपए सस्ता हुआ सोना
सोना अपने उच्चतम भाव से 9000 रुपए प्रति 10 ग्राम से भी ज्यादा सस्ता हो बिक रहा है। औसत कीमतों की बात करें तो सोना अभी भी 2 महीने के निचले स्तर पर है। इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन भी सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई। गुरुवार यानी 24 जून को सोना 154 रुपया प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ। इससे पहले बुधवार को सोना 47214 रुपया प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

60,000 का आंकड़ा पार कर सकता है सोना
एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले दिनों में सोना फिर महंगा हो सकता है। इस साल सोना 56,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर को भी पार कर सकता है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि सोना 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आंकड़े को भी पार कर सकता है। लिहाजा सोना खरीदारों को या फिर निवेशकों को अभी सोना खरीद लेना चाहिए। ताकि आने वाले दिनों में अच्छा रिटर्न मिल सके।

Hindi News / Business / Gold Silver Price Today : 9000 रुपए सस्ता हुआ सोना, 2 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा गोल्ड

ट्रेंडिंग वीडियो