scriptGold-Silver Price Today: सोना-चांदी की कीमतों में उछाल, जानिए आज कितना महंगा हुआ गोल्ड | gold silver price today check the latest rate city wise | Patrika News
कारोबार

Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी की कीमतों में उछाल, जानिए आज कितना महंगा हुआ गोल्ड

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोना और चांदी (Gold Silver Price) में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है। साप्तहिक कारोबार के पहले दिन यानी सोमवार को (09 मई, 2022) सोना (Gold Price) और चांदी (Silver Price) की कीमत में तेजी दर्ज की गई।

May 09, 2022 / 10:10 am

Shaitan Prajapat

Gold Silver Price Today

Gold Silver Price Today

Gold Silver Price Today : भारतीय सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने-चांदी (Gold Silver Price) की कीमते जारी कर दी गई है। आज सोने-चांदी दोनों के ही दाम में तेजी दर्ज की गई है। साप्तहिक कारोबार के पहले दिन यानी सोमवार को (09 मई, 2022) 10 सोना (Gold Price) 0.88 प्रतिशत की बढ़त के साथ 52,650.00 रुपए है। वहीं, दूसरी तरीफ चांदी की चमक में तेज हुई है। एक किलो चांदी (Silver Price) 0.34 प्रतिशत की तेजी के साथ 64,140.00 रुपए में बिक रही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 0.87 प्रतिशत के साथ 52,460 रुपए में बिक रहा है और एक किलो चांदी 0.35 की तेजी के साथ 63,910 रुपए में मिल रही है।

10 ग्राम सोने (10 Grams gold) की कीमत
प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के (22 Carat Gold) सोने की कीमत 48,088 और 24 कैरेट सोने (24 Carat Gold) की कीमत 52,460 चल रही है। मुंबई में 22 कैरेट सोना 48,171 और 24 कैरेट सोना 52,550 पर चल रहा है। कोलकाता में 22 कैरेट सोना 48,107 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 52,480 रुपए है। चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 48,308 और 24 कैरेट 52,700 रुपए पर है। ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने (10 Grams gold) पर हैं।

जानिए आपके शहर की 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमत

शहर का नाम 22 कैरेट सोने का भाव 24 कैरेट सोने का भाव
दिल्ली
48,088 52,460
मुंबई 48,171 52,550
कोलकाता
48,107 52,480
चेन्नई 48,308 52,700
बेंगलुरू 48,208 52,590
हैदराबाद 48,244 52,630
जयपुर 48,162 52,540
लखनऊ 48,180 52,560
भोपाल48,217 52,600


यह भी पढ़ें

Aadhaar Card : आपका आधार वैध है या अवैध, इन आसान तरीके से करें चेक





सोना उच्चतम स्तर से करीब 3,550 रुपए सस्ता

सोना अभी भी अपने अब तक के रिकॉर्ड स्तर से करीब 3,550 रुपए प्रति दस ग्राम रुपए सस्ता बिक रहा है। पिछले कई दिनों से सोने के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। सोना अगस्त 2020 में ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच गया था।

यह भी पढ़ें

Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल पर आज कितने रुपए बढ़े? जानिए आपके शहर का भाव




हॉलमार्क देखकर ही खरीदे सोना
सोना खरीदते समय उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखें। हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों की खरीदना चाहिए। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है।

Hindi News / Business / Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी की कीमतों में उछाल, जानिए आज कितना महंगा हुआ गोल्ड

ट्रेंडिंग वीडियो