scriptगौतम अडानी की ये कंपनी ला रही है IPO, अडानी ग्रुप की 8वीं कंपनी शेयर मार्केट में होगी लिस्ट, 1,500 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य | Gautam Adani will soon bring Adani Capital's IPO, Adani Group's 8th company will be listed in the stock market | Patrika News
कारोबार

गौतम अडानी की ये कंपनी ला रही है IPO, अडानी ग्रुप की 8वीं कंपनी शेयर मार्केट में होगी लिस्ट, 1,500 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य

Adani Capital IPO: अडानी ग्रुप की 8वीं कंपनी शेयर मार्केट में लिस्ट होने के लिए तैयार है, जिसके जरिए कंपनी 1500 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है। बताया जा रहा है कि अडानी कैपिटल का आईपीओ 2024 की शुरुआत में लांच किया जाएगा।

Jul 29, 2022 / 02:47 pm

Abhishek Kumar Tripathi

gautam-adani-will-soon-bring-adani-capital-s-ipo-adani-group-s-8th-company-will-be-listed-in-the-stock-market.jpg

Gautam Adani will soon bring Adani Capital’s IPO, Adani Group’s 8th company will be listed in the stock market

एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति और दुनिया के पांचवे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी (Gautam Adani) शेयर मार्केट में 8वीं कंपनी को लिस्ट करने की तैयारी कर रहे हैं। इससे पहले अडानी ग्रुप की 7 कंपनियां शेयर मार्केट में लिस्ट हैं, जिन्होंने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है। अडानी ग्रुप की शेयर मार्केट में लिस्ट होने सबसे नई कंपनी अडानी विल्मर है। अब अडानी ग्रुप NBFC कंपनी अडानी कैपिटल के आईपीओ (Adani Capital IPO) लाने की तैयारी में है, जिसके जरिए शेयर मार्केट से 1500 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा गया है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव गुप्ता ने बताया कि शेयर मार्केट में अडानी कैपिटल की लगभग 10% की हिस्सेदारी बेचने की पेशकश की जाएगी, जिसका वैल्यूएशन टारगेट 2 अरब डॉलर रखा गया है।

अडानी ग्रुप की शेयर मार्केट में लिस्टेड 7 कंपनियां

आपको बता दें कि वर्तमान में अडानी ग्रुप की 7 कंपनियां शेयर मार्केट में लिस्टेड हैं, जिसमें अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy), अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission Ltd), अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) , अडानी इंटरप्राइजेज (Adani Enterprises), अडानी पोर्ट्स (Adani Ports), अडानी पावर (Adani Power) और अडानी विल्मर (Adani Wilmar) शामिल हैं।

डायरेक्ट-टू-कस्टमर डिस्ट्रिब्यूशन मॉडल

प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव गुप्ता ने कहा कि अडानी कैपिटल फिनटेक कंपनी नहीं हैं, बल्कि यह एक क्रेडिट कंपनी (Credit Company) है। उन्होंने बताया कि अडानी कैपिटल डायरेक्ट-टू-कस्टमर डिस्ट्रिब्यूशन मॉडल अपनाती है, जिससे 90% कारोबार अपने आप जनरेट होता है।

अडानी कैपिटल के 8 राज्यों में 154 ब्रांच मौजूद
अडानी कैपिटल 30 हजार रुपए से लेकर 30 लाख रुपए तक के लोन देने के मार्केट में कब्जा करना चाहती है, जिसकी शुरुआत 2017 में हुई थी। पिछले फाइनेंशियल ईयर 2020-21 में की आय 16.3 करोड़ रुपए थी। अडानी कैपिटल के 8 राज्यों में 154 ब्रांच हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक कंपनी ने 60 हजार से अधिक लोगों को लोन दिए हैं। अडानी कैपिटल किसानी से जुड़े इक्वीपमेंट खरीदने, कमर्शियल गाड़ियों को खरीदने और कारोबार करने के लिए लोन देती है।
 

Hindi News / Business / गौतम अडानी की ये कंपनी ला रही है IPO, अडानी ग्रुप की 8वीं कंपनी शेयर मार्केट में होगी लिस्ट, 1,500 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य

ट्रेंडिंग वीडियो