सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज के सामने रखा जाएगा ‘केंद्रीय पेंशन वितरण प्रणाली’ लागू करने के प्रस्ताव
न्यूज एजेंसी के मुताबिक 29 और 30 जुलाई को होने वाली बैठक में ‘केंद्रीय पेंशन वितरण प्रणाली’ को लागू करने के प्रस्ताव को EPFO बड़े निर्णय लेने वाले निकाय सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (Central Board of Trustees) के सामने रखा जाएगा, जिसमें इसको लागू करने को लेकर चर्चा होगी और फिर मंजूरी दी जाएगी।
चरणबद्ध तरीके से लागू होगी ‘केंद्रीय पेंशन वितरण प्रणाली’
आपको बता दें कि 20 नवंबर 2021 में सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (Central Board of Trustees) की 229वीं बैठक में ट्रस्टियों ने ‘केंद्रीय पेंशन वितरण प्रणाली’ को लागू करने के लिए मंजूरी दी थी। इसके साथ ही श्रम मंत्रालय ने बैठक के बाद कहा था कि ‘केंद्रीय पेंशन वितरण प्रणाली’ को चरणबद्ध तरीके से लागू होगा, जिससे पेंशन वितरण प्रणाली बेहतर हो सकेगी। इसके साथ ही इस प्रणाली में सभी PF अकाउंट होल्डर को PF अकाउंट के डी-डुप्लीकेशन और विलय करने की सर्विस प्रदान की जाएगी।