कब बेचे शेयर?
एलन ने अपनी कंपनी के शेयर इसी हफ्ते सोमवार, मंगलवार और बुद्धवार को बेचे हैं। इस बात की रिपोर्ट अमरीका (United States of America) के फाइनेंशियल रेगुलेटर ने दी है।
Elon Musk ने बंद किया Twitter ऑफिस के किराए का पेमेंट, जानिए वजह
पिछले एक साल में बेचे कितने शेयर?
एलन ने बीते साल भर में टेस्ला के कई शेयर बेचे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार एलन ने पिछले एक साल में टेस्ला के कुल 40 बिलियन डॉलर्स (करीब 32,99,70,00,00,000 भारतीय रुपये) के शेयर बेचे हैं।
क्या है वजह?
हालांकि एलन के हाल ही में टेस्ला के शेयर बेचने का कारण सामने नहीं आया है। में कंपनी की तरफ से अब तक किसी तरह का बयान नहीं दिया गया है। हालांकि अभी भी एलन 13.4% स्टॉक के साथ कंपनी के सबसे बड़े शेयर होल्डर है।
Twitter को खरीदने के बाद भी बेचे थे शेयर
एलन ने 27 अक्टूबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) को 44 बिलियन डॉलर्स में खरीदा था। इसके लिए उन्होंने कुछ दिन बाद ही टेस्ला के 3.95 बिलियन डॉलर्स (करीब 3,25,82,16,75,000 भारतीय रुपये) के शेयर बेच दिए थे।