scriptएक दिन में एलन मस्क को 70,000 करोड़ और जेफ बेजोस को 80,000 करोड़ रुपए का हुआ नुकसान | Elon Musk ₹70,000 crores in a day, Jeff Bezos loses ₹80,000 crore | Patrika News
कारोबार

एक दिन में एलन मस्क को 70,000 करोड़ और जेफ बेजोस को 80,000 करोड़ रुपए का हुआ नुकसान

अमरीका में महंगाई का आंकड़ा अनुमान से अधिक आने के बाद US मार्केट में बड़ी गिरावट देखी गई, जिसके कारण दुनिया के अरबपतियों को भी इससे नुकसान उठाना पड़ा। एक दिन में ही एलन मस्क को 70,000 करोड़ रुपए और जेफ बेजोस को 80,000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

Sep 14, 2022 / 02:29 pm

Abhishek Kumar Tripathi

elon-musk-70-000-crores-in-a-day-jeff-bezos-loses-80-000-crore.jpg

Elon Musk ₹70,000 crores in a day, Jeff Bezos loses ₹80,000 crore

ग्लोबल आर्थिक मंदी के खबरों के बीच कल अमरीका में कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) के आकड़े जारी किए गए। अनुमान से अधिक महंगाई के आकड़े आने के कारण US मार्केट में बड़ी गिरावट देखने को मिली, जिसके चलते अमरीका के बड़े बिजनेस मैन और दुनिया के अरबपतियों के संपत्ति में एक ही दिन में बड़ी गिरावट आ गई। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति व टेस्ला के CEO एलन मस्क को 840 करोड़ डॉलर (लगभग 70 करोड़ रुपए) और दुनिया के दूसरे अमीर व्यक्ति व अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस को 980 करोड़ डॉलर (लगभग 80 करोड़ रुपए) का बीते एक दिन में नुकसान उठाना पड़ा है। हालांकि अभी दोनों लोग इस लिस्ट में पहले व दूसरे नंबर पर बने हुए हैं।
दरअसल बीते ट्रेडिंग डे अमरीकी मार्केट डाओ जोन्स, नैस्डैक और एसएंडपी में बड़ी गिरावट देखने को मिली। डाओ जोन्स कल 1276 पॉइंट यानी 3.94% की बड़ी गिरावट के साथ 31,104.97 पर बंद हुआ। वहीं एसएंडपी 500 में 4.32% की गिरावट के साथ 31,104.97 पर बंद हुआ। इसके अलावा एसएंडपी 500 इंडेक्स में 4.32% की गिरावट दर्ज किया गया।
एलन मस्क के बिजनेस
एलन मस्क टेस्ला कंपनी के CEO हैं, जो इलेक्ट्रिक गाड़ी, घरेलू सौर उर्जा बैटरी बनाती व बेचती है। इसके साथ ही मस्क स्पेसएक्स कंपनी के भी CEO हैं, जो रॉकेट बनाने और उसे अंतरिक्ष में भेजने का काम करती है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार वर्तमान में एलन मस्क की टोटल नेट वर्थ 256 बिलियन डॉलर है।
 
जेफ बेजोस के बिजनेस
जेफ बेजोस के बिजनेस जेफ बेजोस दुनिया के सबसे बड़े ऑनलाइन रिटेलर अमेजन (amazon) के फाउंडर हैं, जो अपनी वेबसाइट, ऐप के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक्स, घरेलू सामान सहित अनगिनत प्रकार के उत्पाद बेचती है। इसके साथ ही जेफ अंतरिक्ष अन्वेषण कंपनी ब्लू ओरिजिन के भी मालिक हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार वर्तमान में जेफ बेजोस की टोटल नेट वर्थ 150 बिलियन डॉलर है।
 
भारतीय शेयर मार्केट में भी दिखा अमरीकी मार्केट की गिरावट का असर
जैसे कि शेयर मार्केट एक्सपर्ट पहले से अनुमान लगा रहे थे कि अमरीकी शेयर मार्केट का असर भारतीय शेयर मार्केट में भी पड़ेगा। ठीक उसी प्रकार होते दिखाई दिया। हालांकि बाद में BSE और NSE दोनों ही संभले और अब दोनों हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं।
 

Hindi News / Business / एक दिन में एलन मस्क को 70,000 करोड़ और जेफ बेजोस को 80,000 करोड़ रुपए का हुआ नुकसान

ट्रेंडिंग वीडियो