इन मदों के लिए न करें क्रेडिट कार्ड से पेमेंट देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई की और से हाल ही में अपने ग्राहकों को मेल भेजा गया है। इस मेल में आरबीआई के निर्देश बताए गए हैं। आरबीआई ने क्रेडिट कार्ड के जरिए कुछ चीजों की पेमेंट पर रोक लगाई रखी है। इनमें फॉरेक्स ट्रेडिंग, लॉटरी टिकट, कॉल बैक सर्विसेज, बैटिंग, स्वीपस्टेक्स यानि घोड़ों की दौड़, गेम्बलिंग की लेन-देन और उन मैगजीनों की खरीदारी शामिल है जो सरकार द्वारा प्रतिबंधित हैं। एसबीआई अपने ग्राहकों को बताया है कि कुछ विदेशी फॉरेक्स ट्रेडिंग मर्चेंट और कैसीनो आदि या वेबसाइटें अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेज का प्रचार करती हैं। साथ ही वे इनके लिए क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करवाना चाहती हैं। मगर आपको ऐसा करने से बचना चाहिए।
पेमेंट करने पर फेमा के तहत भी हो सकती है कार्रवाई दरअसल, विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम, 1999 (फेमा) के अलावा कई ऐसे नियम लागू हैं जिनके मद्देनजर आप ऊपर बताई गई जगहों पर क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट नहीं कर सकते। यदि आपने ऐसा किया तो आपसे कार्ड लिया जा सकता है और कार्ड रखने पर रोक लगाई जा सकती है। साथ ही आपके खिलाफ फेमा के तहत सख्त कार्रवाई भी हो सकती है।
क्रेडिट कार्ड बनवाने से पहले टर्म्स एंड कंडीशन का रखें ध्यान अगर आपकी कोई क्रेडिट कार्ड हिस्ट्री नहीं है तो आवेदन करने से पहले इन बातों की जानकारी हासिल कर लें। शुरू में बैंक या क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली कंपनी आपको खर्च करने के लिए कम लिमिट देगी। मगर जैसे-जैसे आप क्रेडिट कार्ड लिमिट का इस्तेमाल करेंगे आपकी लिमिट बढ़ाई जा सकती है। अलग-अलग क्रेडिट कार्ड पर विभिन्न टर्म्स एंड कंडीशन हो सकते हैं। इसलिए टर्म्स एंड कंडीशन का ध्यान रखें। कार्ड से संबंधित वार्षिक शुल्क, फाइनेंस शुल्क, ट्रांसफर शुल्क, कैश एडवांस शुल्क, विदेशी लेनदेन शुल्क, ओवर-लिमिट शुल्क आदि की जानकारी भी हासिल कर लें।
तय समय पर करें पेमेंट यदि आप अपने क्रेडिट कार्ड लोन का फुल सेटलमेंट करते हैं तो आपको ब्याज नहीं देना होता, मगर यदि आप तय समय सीमा के भीतर पेमेंट नहीं करते हैं तो आपको बैलेंस राशि पर ब्याज देना होगा। आमतौर पर ये दर 30-40% हो सकती है। यदि आप डेडलाइन से पहले फुल बैलेंस का निपटान नहीं करते तो और ग्रेस पीरियड चूक जाता है, तो आपको बकाया राशि पर ब्याज देना होगा।