डीडीए के मकानों निजी मकानों से सस्ता माना जाा है। हालांकि इनका आकार भी छोटा होता है। वहीं नरेला में शुरू कई गई नई योजना के तहत ईडब्ल्यूएस ( Economicaly Weakers Section) फ्लैटों की कीमत 7.91 लाख रुपये से12.42 लाख रुपए के बीच रखी गई है। वहीं एलआईजी फ्लैटों की कीमत 18.10 लाख से 22.80 लाख रुपए के बीच है।
यह भी पढ़ें – Delhi: डीडीए की लैंडपुलिंग पॉलिसी से तैयार होंगे लाखों फ्लैट, जानिए कहां बनेंगे कितने फ्लैट
– DDA फ्लैट बुक कराने के लिए सबसे पहले आपको इसके वेबसाइट http://www.dda.gov.in या http://www.eservices.dda.org.in पर जाना होगा।
– वेबसाइट पर जाकर लॉग इन करें
– यहां पर आपको ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर फ्लैट्स के लिंक का विकल्प दिखेगा उसे क्लिक करें
– यहां पर फ्लैट का चयन करें EWS या LIG
– फ्लैट चयन के बाद इसे आधे घंटे के लिए ब्लॉक कर दिया जाएगा।
– इस दौरान कोई भी ऑनलाइन भुगतान कर सकता है
– यदि कोई समय सीमा के भीतर भुगतान नहीं करता है, तो फ्लैट बिक्री के लिए खोला जाएगा
– इच्छुक व्यक्ति फ्लैट के लिए ऑनलाइन एप्लाइ कर निर्धारित अग्रिम भुगतान कर सकते हैं
– DDA आवेदक को डिमांड नोट जारी करेगा
– आवंटी को पूरी राशि का भुगतान करने के लिए तीन महीने का समय मिलेगा
– भुगतान के बाद DDA की ओर से कब्जा पत्र जारी होगा
यह भी पढ़ें – खुशखबरी! घर होने पर भी DDA में कर सकेंगे आवेदन, जानिए कहां-कहां मिलेंगे फ्लैट