यही नहीं इस बीच सरकार लोगों को होने वाली परेशानी व तंगियों को भी ध्यान रख रही हैं। इसी कड़ी में केंद्र सरकार ने टैक्स पेयर्स ( Tax payers) की समस्याओं का ख्याल रखते हुए बड़ा फैसला लिया है।
दरअसल, सरकार ने सभी कारोबारी संस्थाओं और टैक्स पेयर्स को 5 लाख रुपए तक के सभी इनकम टैक्स रिफंड ( Income tax refund ) जारी करने का फैसला किया है।
सरकार ने यह कदम लॉकडाउन के बीच आर्थिक संकट से जूझ रही कारोबारियों को राहत देने के लिए उठाया है।
सरकार के इस फैसले से देश के 14 लाख टैक्स पेयर्स को सीधा फायदा पहुंचेगा। वित्त मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार सरकार के नए आदेश के अनुपालन में जीएसटी और कस्टम विभाग में पेंडिंग 5 लाख रुपए तक के सभी रिफंड भी जारी किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इससे लघु उद्यमियों समेत लगभग एक लाख कारोबारी संस्थाओं लाभान्वित होगीं।
कडाउन पर अंतिम फैसला! 11 अप्रैल को एक बार फिर मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे PM
वित्त मंत्रालय के मुताबिक 5 लाख तक के इस रिफंड देने की प्रक्रिया में 14 लाख टैक्स पेयर्स को 18,000 करोड़ रुपये रिफंड किए जाएंगे।
आपको बता दें कि भारत में 21 दिन के लॉकडाउन के तीसरे सप्ताह में, बुधवार को कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,194 हो गई है।
बुधवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।
इनमें से 4643 कोविड-19 के सक्रिय मामले हैं, वहीं 401 व्यक्ति ठीक हो चुके हैं और इन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
COVID-19: भारत में ज्यादा तबाही नहीं मचा पाएगा कोरोना वायरस, नई स्टडी से हुआ खुलासा