ज्वैलरी दुकान के मालिक जयंती लाल ने कहा कि कर्मचारियों ने मेरे हर उतार चढ़ाव में साथ दिया। इन कर्मचारियों ने कोरोना महामारी जैसे संकट में हमारा साथ दिया। कोरोना के दौरान जहां ज्यादा पैसों के लिए दूसरी कंपनी में जाना आम बात थी उस समय में भी इन लोगों ने हमारा साथ दिया, जो हमारे परिवार की तरह हैं। इसलिए यह गिफ्ट उनको प्रोत्साहित करने के लिए दिया गया है।
जयंती लाल ने कहा कि “मेरे लिए कर्मचारी केवल कर्मचारी नहीं हैं बल्कि परिवार हैं।” उन्होंने कहा कि हर मालिक को अपने कर्मचारियों को गिफ्ट देना चाहिए। वहीं एक निजी चैनल से बात करते हुए एक कर्माचारी ने बताया कि “किसी भी कर्मचारी को इसके बारे में पता नहीं था। कारों और बाइकों को एक बड़े कभर से धक कर रखा गया था। यह सब हमारे मालिक जयंती लाल चालानी का आइडिया था कि हम सबको हैरान कर दें। स्टाफ के सदस्य मालिक के इस कदम से भावुक हो गए, जिसके कारण कई कर्मचारियों के आखों में आंसू छलक पड़े।”